मुंबई. (देश दुनिया). वैसे तो 'डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन के डर्टी लुक को देख कर सभी लोग हैरान हैं और यही नहीं बीते समय के सुपर स्टार जितेंदर ने जब विद्या का रूप रंग देखा तो एक पल के लिए वह भी हैरत में पड़ गये। इस फिल्म की निर्माता खुद एकता कपूर हैं। जब एकता ने अपने घर में इस फिल्म के कुछ सीन दिखाए तो उनकी मां और पापा जितेंद्र को यकीन नहीं हुआ कि यह एक्ट्रेस विद्या बालन ही है। इस फिल्म में विद्या के इस नये अंदाज को देखकर जितेंद्र बहुत खुश हुए और उन्हे अपने समय के फिल्म की याद आ गयी। इतना ही नहीं एकता के मम्मी-पापा बार बार फिल्म के ट्रेलर को देखते ही रहे।
No comments:
Post a Comment