Total Pageviews

Saturday, September 3, 2011

फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग

मुंबई. (देश दुनिया). ज्यादातर फिल्मों में किसिंग सीन देने वाले इमरान हाशमी की पहचान भले ही "सीरियल किसर" के तौर पर होती है, लेकिन फिल्म "द डर्टी पिक्चर" में वे अपनी इस इमेज से काफी अलग दिखाई देंगे। मिलन लूथरिया की इस फिल्म के बारे में इमरान कहते हैं, मैंने ऑनस्क्रीन ऎसे कई सीन किए हैं, जिससे मेरी ऎसी इमेज बन गई है। लेकिन इस फिल्म में यह सब विद्या बालन के हिस्से आया है। फिल्म में मेरा किरदार काफी अलग तरह का है। उम्मीद है कि इस साल की यह सबसे चर्चित फिल्म रहेगी।"

No comments:

Post a Comment