Total Pageviews

Tuesday, September 6, 2011

सोशल नेटवर्किंग साइट पर फिल्म

मुंबई. (देश दुनिया). सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक का दुनिया भर में इस कदर खुमार छाया है कि बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा है। नीले होम पेज वाली इस साइट से प्रेरित होकर यश राज बैनर एक फिल्म लेकर आ रहा है। "मुझसे दोस्ती करोगे" नामक यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ऑनलाइन नेटवर्किग और डेटिंग के इर्द-गिर्द घूमती है। सूत्रों के मुताबिक वायआरएफ यूथ बैनर, वाय-फिल्म के तहत बनने वाली यह फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होगी। नवोदित निर्देशक नुपुर अस्थाना के निर्दशन में बनने वाली इस फिल्म में नए कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। 

No comments:

Post a Comment