Total Pageviews

Tuesday, September 6, 2011

अगली ‘बांड गर्ल’ एना अरौजू



मुंबई.(देश दुनिया). मशहूर रोलिंग स्टोन्स बैंड के गायक रॉनीवुड की गर्लफ्रेंड और ब्राजिलियन मॉडल एना अरौजू अगली ‘बांड गर्ल’ बन सकती हैं। ऐस शोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक 007 जेम्स बांड सीरिज की 23वीं फिल्म के इस किरदार के लिए अरौजू ने नाओमी हैरिस से बाजी मार ली है। अरौजू इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। वह अभिनेता डेनियल क्रेग के साथ काम करने को लेकर भी काफी खुश हैं। इस फिल्म का निर्देशन सैम मेंडेस अपने अनुभवी सहयोगियों के साथ मिलकर कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment