Total Pageviews

Thursday, September 8, 2011

हैदराबादी दामाद से खफा सानिया मिर्जा

हैदराबाद. (देश दुनिया). पाकिस्तान की बहू और भारत की बेटी सानिया मिर्जा इन दिनों बेहद खफा-खफा हैं। वजह है उनकी शादी पर बनने वाली फिल्म हैदराबादी दामाद। जिसको लेकर वो काफी हैरान-परेशान हैं। उनका कहना है कि उनकी शादी की कहानी कोई फिल्मी कहानी नहीं है जिसको लेकर लोग चटकारे लगाये। बहुत कम लोग मेरी शादी की सच्चाई जानते है इसलिए मेरी शादी की कहानी पर फिल्म नहीं बननी चाहिए।  गौरतलब है कि साल 2010 में टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोयब मलिक से शादी रचाई थी। इस शादी को लेकर काफी बवाल मचा था। क्योंकि शोएब मलिक की एक और पत्नी अचानक से जिंदा हो गई थी।  सानिया की शादी पर फिल्म पीडी गर्ग बना रहे हैं। जिसका नाम है हैदराबादी दामद। इसे जयप्रकाश निर्देशित कर रहे हैं और मुख्य भूमिकाओं में अमर उपाध्याय, अली मर्चेट और टीवी स्टार देबिना बेनर्जी हैं। 

No comments:

Post a Comment