Total Pageviews

Thursday, September 8, 2011

टापलेस पिक्चर, सनसनी फैल गई


मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म सिंघम से हिंदी सिनेमा जगत में कदम रखने वाली फिल्म अभिनेत्री काजल अग्रवाल की टापलेस पिक्चर  एक मैगजीन ऍफ़एचएम्  के कवर पेज पर छपी है । तस्वीर में काजल अग्रवाल काले रंग की लिंगरी पहने नजर आ रही है और बदन के ऊपरी हिस्से में काजल ने कुछ नहीं पहना है। इस फोटो के बाद फिल्म जगत में एक सनसनी फैल गई है लोग काजल को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं जिसके बाद से काजल की बहन निशा ने आकर सनसनी खेज खुलासा किया है और कहा है कि जो फोटो छपी है वो काजल की नहीं है। काजल की फोटो को तोड़-मरोड़ के फोटो शाप के जरिये टॉपलेस दिखाया गया है। निशा ने कहा कि काजल मैंगजीन के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में हैं लेकिन अभी तक किसी एफआईआर की खबर नहीं आयी है। वैसे इतना तो है कि जितना नाम फिल्म सिंघम में अजय देवगन के साथ काम करके काजल को नहीं मिला उससे कहीं ज्यादा नाम उन्हें मैंगजीन के कवर पेज पर आकर मिल गया।  

No comments:

Post a Comment