Total Pageviews

Thursday, September 1, 2011

अनटाइटल्ड फिल्म में प्रियंका और शाहिद

मुंबई. (देश दुनिया). कुणाल कोहली की अनटाइटल्ड फिल्म में प्रियंका और शाहिद को लिया है। दोनों ने तीन विभिन्न समयकाल के प्रेमियों की भूमिका निभाई है। उनके हालिया ऑफ स्क्रीन रिलेशनशिप के बाद भी डायरेक्टर का कहना है कि इनकी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री कमाल की है। कुणाल कहते हैं कमीने में शाहिद-प्रियंका जब भी स्क्रीन पर साथ दिखे दोनों ने जादू कर दिया था। मैंने दोनों में से किसी के साथ काम नहीं किया, इसलिए भी मेरे लिए यह फिल्म दिलचस्प है। शाहिद और मेरे बीचकुछ समस्याएं भी थीं, लेकिन जब हमने साथ काम शुरू किया तो ये भी खत्म हो गई। प्रियंका के साथ भी ऎसा ही कुछ था। मैंने इन दोनों को कास्ट किया, क्योंकि मुझे लगा कि ये मेरे किरदारों के साथ न्याय कर सकेंगे। उनकी ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री बहुत अच्छी है। 

No comments:

Post a Comment