मुंबई.(देश दुनिया). निर्देशक मधुर भंडारकर फिल्म 'फैशन' के बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर अभिनय के जलवे बिखेरते नजर आएंगे. दर्शक भंडारकर को सागर बेल्लारी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हम तुम और शबाना' में विशेष भूमिका में देख सकेंगे. यह फिल्म 23 सितम्बर को प्रदर्शित की जाएगी. इस फिल्म में भंडारकर फैशन के ग्रांड फिनाले में बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध निर्देशक के रूप में मुख्य अतिथि की भूमिका में नजर आएंगे. वे तुषार कपूर और श्रेयस तलपडे द्वारा आयोजित इस फैशन शो में मिनिषा लाम्बा और पिया त्रिवेदी के साथ रेड कारपेट पर चलते नजर आएंगे. भंडारकर इससे पहले स्वयं द्वारा 2008 में बनाई गई फिल्म फैशन में विशेष भूमिका में नज़र आ चुके हैं.
No comments:
Post a Comment