मुंबई. (देश दुनिया). बड़ोदरा के मितेश कुमार पटेल के हॉलीवुड फिल्म 'द मैन इन द मैज' की हीरोइन ऑस्ट्रेलियाई ब्यूटी लिएना वर्नर ग्रे, सलमान खान के प्यार में डूब गईं हैं।ग्रे को 2009 में मिस अर्थ ऑस्ट्रेलिया चुना गया था। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने अपने अहमदाबाद टूर के दौरान सलमान की हालिया रिलीज फिल्म 'बॉडीगार्ड' का पोस्टर देखा तो वे खुद को सल्लू के चार्म से बचा नहीं पाईं। वे कहती हैं, "सलमान मुझे बहुत अच्छे लगते हैं। मैं उम्मीद कर रही हूं कि एक दिन मैं उनके साथ काम कर पाउंगी।" ग्रे अपनी हॉलीवुड फिल्म के प्रोमोशन के लिए भारत आईं हुईं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैटरीना के साथ भी काम करने की इच्छा कुछ इस तरह से बयान की, "मैं कैटरीना के साथ काम करना भी पसंद करूंगी, वे सबसे अलग दिखतीं हैं।" जब वे 16 साल की थीं तभी वे एक्टिंग में करियर बनाने के लिए ब्रिसबेन आ गईं थीं। इस ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री ने अभी तक केवल एक भारतीय फिल्म 'दे दना दन' ही देखी है।
No comments:
Post a Comment