मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'सिंघम' में सीधे-साधे रोल में नजर आनेवाली काजल अग्रवाल ने मशहूर मैगज़ीन एफएचएम इंडिया के सितंबर एडिशन के लिए टॉपलेस पोज दिया है. काजल ने अपने तन के ऊपरी हिस्से को सिर्फ हाथों से ढंक रखा है और नीचे वह पारदर्शी काले रंग की लेगिंग्स पहने हुए नजर आ रही हैं. उनका यह बोल्ड अवतार देख लग ही नहीं रहा कि यह वही काजल हैं जिन्होंने फिल्म 'सिंघम' में अजय देवगन के अपोजिट बहुत ही साधारण सी लड़की की भूमिका की थी.
No comments:
Post a Comment