मुंबई. (देश दुनिया). कंगना राणावत आकाश में उड़ना चाहती हैं और वो भी खुद हवाई जहाज उड़ाकर। फिल्म स्टार्स को अपने रोल की डिमांड के कारण कई चीजें सीखनी भी पड़ती है। विवेक ओबरॉय ने फिल्म कृष 2 के स्टंट सीन के लिए फ्लोरिडा में पायलट का प्रशिक्षण लिया था। शाहिद ने अपनी आने वाली फिल्म मौसम में हवाई जहाज उड़ाया है। अब कंगना राणावत को भी शौक चढ़ा है हवाई जहाज उड़ाने का तो इसमें बुराई क्या है। लेकिन वह ऎसा किसी किरदार की मांग के लिए नहीं करना चाहती हैं बल्कि अपने पायलट भाई से प्रेरित होकर उड़ान भरना चाहती हैं। कंगना का भाई अक्षत न्यूजीलैंड में पायलट का प्रशिक्षण ले रहा है।
No comments:
Post a Comment