मुंबई. (देश दुनिया). निर्देशक राजकुमार गुप्ता अब अपनी अगली फिल्म ‘घनचक्कर’ के लिए तैयार हैं, जिसका निर्माण ‘यूटीवी प्रोडक्शन’ करने वाला है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में होंगे. राजकुमार इससे बॉलीवुड को ‘आमिर’ और ‘नो वन किल्ड जेसिका’ जैसी बेहतरीन फिल्में दें चुके हैं.
No comments:
Post a Comment