मुंबई.(देश दुनिया). विद्या बालन ने विशाल भारद्वाज और एकता कपूर की फिल्म ‘डायन’ यह कहते हुए छोड़ दी है कि इस फिल्म में उनके लिए करने को ज्यादा कुछ नहीं है। इस फिल्म में ऐसे युवक की कहानी है जिसकी जिंदगी में तीन महिलाएं आती हैं। इस युवक का किरदार इमरान हाशमी निभा रहे हैं। ‘डायन’ से अलग होने वाली विद्या दूसरी अभिनेत्री बन गई हैं। इसके पहले रानी मुखर्जी ने यह कहकर फिल्म को ठुकरा दिया था कि इसमें हीरो इमरान हाशमीहैं। रानी को फिल्म से नहीं बल्कि इमरान से ऐतराज था। इस पर इमरान का कहना था कि नुकसान रानी का ही हुआ है।
No comments:
Post a Comment