Total Pageviews

Saturday, September 3, 2011

धूम 3: रेस में दीपिका पादुकोण


मुंबई. (देश दुनिया). धूम 3 के लिए आमिर खान का चुनाव तो हो गया है, लेकिन हीरोइन के लिए सोच‍-विचार अब तक जारी है। कटरीना कैफ से लेकर तो हॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों तक के नामों पर विचार कर लिया गया है, लेकिन अब तक कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है। अब दीपिका पादुकोण भी इस रेस में शामिल हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक पिछले दिनों निर्माता आदित्य चोपड़ा से दीपिका ने मुलाकात की। तभी से अटकलें लगाई जा रही हैं यह मुलाकात ‘धूम 3’ के लिए हुई है। कहा जा रहा है कि कैटरीना कैफ  के ना कहने के बाद आदित्य ऐसी हीरोइन को लेना चाहते हैं जिसने आमिर के साथ पहले कभी काम नहीं किया हो। दीपिका ने पहले कभी आमिर के साथ फिल्म नहीं की है। वे पहले भी कह चुकी हैं कि अपने करियर में वे एक फिल्म आमिर के साथ जरूर करना चाहती हैं।

No comments:

Post a Comment