Total Pageviews

Wednesday, February 2, 2011

विद्या बालन बढाएगी वज़न


मुम्बई. विद्या बालन साउथ ऐक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जीवनी पर आधारित फिल्म 'डर्टी पिक्चर' के लिए वज़न बढाएगी. फिल्म की निर्माता एकता कपूर व निर्देशक मिलन लूथरिया ने विद्या को 5 किलो तक वजन बढ़ाने की सलाह दी है. सिल्क स्मिता की थाइज बहुत ही हैवी थीं. यही वजह है कि निर्देशक चाहते हैं कि विद्या अपनी थाइज व बॉडी पर थोड़ा फैट बढ़ाएं, ताकि वह स्मिता की तरह दिख सकें. 

No comments:

Post a Comment