Total Pageviews

Saturday, September 3, 2011

"अग्निपथ" में रऊफ लाला

मुंबई.(देश दुनिया). करण जौहर की "अग्निपथ" में रऊफ लाला का एक नया किरदार देखने को मिलेगा, जिसे ऋषि कपूर निभा रहे हैं। गौरतलब है कि मूल फिल्म में यह किरदार नहीं था, जबकि रीमेक में निगेटिव शेड के साथ इस नए कैरेक्टर को जोड़ा गया है। इस बारे में ऋषि कहते हैं, "जब मुझे "अग्निपथ" में काम करने के लिए कहा गया, तो मुझे लगा कि मूल फिल्म में जो रोल मिथुन चक्रवर्ती का था, शायद उसके लिए मुझे साइन करना चाहते हैं। लेकिन बाद में पता चला कि यह एकदम नया रोल है। फिल्म के डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने इस नए रोल के बारे में जब मुझे बताया, तो मैंने यही कहा कि आप क्यों मजाक कर रहे हैं। अगर फिल्म नहीं चली, तो इसकी वजह मेरा रोल ही होगा। मैंने उनसे यह भी पूछा कि मैं किसी एंगल से क्या आपको इतना बुरा इंसान लगता हूं। लेकिन करण अपनी बात पर कायम रहे और कुछ ऎसा ही रूख करण जौहर का भी था। चालीस साल के मेरे कॅरियर में यह पहला मौका था, जब मुझे किसी फिल्म के लिए अपना लुक टैस्ट देना पड़ा, वो भी यह जांचने के लिए मैं बुरा इंसान लग सकता हूं या नहीं। लुक टैस्ट के बाद हम सभी को यह भरोसा हो गया कि मैं इस तरह का किरदार कर सकता हूं। यह मेरे लिए भी एक बड़ा चैलेंज है, क्योंकि मुझे उन लोगों का भी ध्यान रखना है, जो इस फिल्म से जुड़े हुए हैं।" करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम करना ऋषि के लिए मजेदार अनुभव रहा। वे बताते हैं, "धर्मा प्रोडक्शन के साथ यह मेरी तीसरी फिल्म है। मैंने करण के पिता यशजी के साथ फिल्म "दुनिया" में काम किया था और अब एक बार फिर इस बैनर से जुड़ने पर मुझे बहुत खुशी है। वैसे करण मल्होत्रा भी मेरे लिए बेटा जैसा ही है, क्योंकि वो मेरे करीबी दोस्त रवि, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं, का बेटा है। मैंने रवि के साथ फिल्मों "खेल खेल में", "झूठा कहीं का", "राही बदल गए" और "हम दोनों" में काम किया था।" ऋषि इस फिल्म को रीमेक नहीं मानते, वे कहते हैं, "इसेे रीमेक कहना गलत होगा। यह पुनर्निर्माण है, इसलिए आप कह सकते हैं कि बुनियाद पुरानी है, लेकिन इमारत एकदम नई और कुछ अलग है।"

No comments:

Post a Comment