मुंबई. (देश दुनिया). भारतीय प्रशंसकों को अन्तरराष्ट्रीय पॉप स्टार लेडी गागा के आने का इंतजार है.बॉलीवुड के सुपर स्टार शाहरूख खान की आने वाली फिल्म 'रा वन' के लिए गागा से बातचीत शुरू की जा चुकी है। अगर वह तैयार हो जाती है तो शाहरूख ऐसे पहले फिल्म निर्माता होंगे जिनकी फिल्म के लिए लेडी गागा गाना गायेंगी। शाहरूख खान की मेगा बजट वाली फिल्म 'रा वन' दिवाली के आस-पास पर्दे पर नज़र आएगी। इस फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं।
No comments:
Post a Comment