Total Pageviews

Friday, September 2, 2011

लिजा मलिक को बिकिनी के लिए कहा


मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड की हॉट गर्ल लिजा मलिक से एक अन्जान ने फिल्म 'डॉन 2' के प्रोड्यूसर रितेश सिदवानी और डायरेक्टर विक्रम भट्ट बनकर गंदी बातें कीं और अश्लील संदेश भेजे हैं. उस आदमी ने लिजा से वेब कैम पर बिकनी में पोज देने को कहा. लिजा ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. लिजा बताती हैं, "मुझे एक व्यक्ति ने ब्लैकबेरी पिन नंबर 2613 AD76 से यह कहते हुए रिक्वेस्ट भेजी कि वह प्रोड्यूसर रितेश सिदवानी है और मैंने सही मान कर इसे एसेप्ट कर लिया। उसने मुझसे गंदी बातें करनी शुरू कर दीं और स्काइप  पर ही एक तरफा स्क्रीन टेस्ट लेने की बात करने लगा। वह मुझे बार-बार टू पीस बिकनी में वेब कैम पर आने को कह रहा था। वह कह रहा था कि उसकी आने वाली फिल्म में हीरोईन को ऐसी ही एक बिकनी पहननी है। मुझे उसकी इस बात पर संदेह हुआ और मैंने अपने एक दोस्त को पिन नंबर की पुष्टि करने के लिए कहा, तब उसने बताया कि यह रितेश का पिन नंबर नहीं है।" 

No comments:

Post a Comment