Total Pageviews

Thursday, September 1, 2011

'प्लेयर्स' नौ दिसम्बर को सिनेमाघरों में

मुंबई.(देश दुनिया).अमेरिकी फिल्म 'इटैलियन जॉब' पर आधारित नील नितिन मुकेश अभिनीत फिल्म 'प्लेयर्स' नौ दिसम्बर को सिनेमाघरों में लगेगी. अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित यह फिल्म पहले क्रिसमस के मौके पर रिलीज होनी थी, पर अब निर्माताओं ने फिल्म को पहले रिलीज करने का फैसला लिया है.नील ने फिल्म के रिलीज के बारे में अपने ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी.फिल्म में नील के साथ अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, बॉबी देओल, सोनम कपूर, ओमी वैद्य और सिकंदर खेर ने भी भूमिकाएं निभाई हैं.  इटैलियन जॉब ऐसे दोस्तों की कहानी है जो अमेरिका में बड़े स्तर पर चोरी और लूट को अंजाम देते हैं

No comments:

Post a Comment