Total Pageviews

Saturday, September 3, 2011

रॉक ऑन का भी सीक्वेल


मुंबई. (देश दुनिया).  फरहान अख्तर ने भी 2008 में आई अपनी फिल्म रॉक ऑन का सीक्वेल बनाने की घोषणा की है। इस बार भी फिल्म में फरहान, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली की तिकड़ी होगी। पहले फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर सीक्वल के लिए तैयार नहीं थे। अब उनका मन बदल गया है और वह सारा ध्यान इसी पर लगा रहे हैं। सूत्रों का कहना है सभी पात्रों का चयन कर लिया गया है। इसमें तीनों पात्रों आदि (फरहान अख्तर), जॉय (अर्जुन रामपाल) और केडी (पूरब कोहली) की कहानी को ही आगे बढ़ाया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment