मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेता रणबीर कपूर को फिल्म "रॉकस्टार" के अपने किरदार में रमने के लिए दिल्ली के बाहरी क्षेत्र में एक जाट परिवार के साथ रहते हुए देखा गया। इतना ही नहीं, वे यहां दूध दोहते हुए भी नजर आए। दरअसल निर्देशक इम्तियाज अली की इस फिल्म में रणबीर पारम्परिक जाट परिवार के सबसे छोटे बेटे जनार्द्धन जाखड़ का किरदार निभा रहे हैं। अब ऎसे में किरदार में डूबने के लिए जाट परिवार की परम्पराओं और भाषा इत्यादि को सीखना भी जरूरी है। सूत्रों के मुताबिक इसके लिए आरके और इम्तियाज ने यह रास्ता चुना है। इस दौरान वे परिवार के बच्चों के साथ खेलने, स्थानीय ढाबे पर खाना खाने और परिवार की जीवनशैली को अपनाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment