Total Pageviews

Friday, September 9, 2011

शादी की तैयारी में विद्या बालन

मुंबई.(देश दुनिया). नई फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ की वजह से चर्चा में आईं विद्या बालन शादी की तैयारी कर रही हैं.  आपको यह जानकर शायद आश्चर्य होगा कि विद्या बहुत ही जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. विद्या अपने ब्वॉयफ्रेंड सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ मिलकर शादी की प्लानिंग कर रही हैं. विद्या और सिद्धार्थ ने मिलकर बांद्रा में एक अपार्टमेंट खरीदा है और बहुत जल्द वहां शिफ्ट होने वाले हैं. अब तक विद्या बालन और यूटीवी हेड सिद्दार्थ रॉय कपूर अपने रिश्ते से इनकार करते रहे हैं लेकिन उनके करीबी सूत्रों के अनुसार उनके बीच अभी भी रोमांस चल रहा है. हालांकि इससे पहले विद्या से सिद्धार्थ के साथ शादी की चर्चा की गयी तो उन्होंने इस बात को हंसी में टाल दिया. लेकिन उनकी प्लानिंग को देखकर तो यह कहा ही जा सकता है कि वह शायद 2012 तक शादी कर सकती हैं. विद्या के एक करीबी सूत्र ने बताया, "विद्या और सिद्धार्थ ने साथ मिलकर मुंबई में बांद्रा के रिज़वी कॉलेज के पास ही एक अपार्टमेंट खरीदा है और बहुत जल्द इस अपार्टमेंट की फर्निशिंग शुरू करवाने वाले हैं."शायद अपार्टमेंट के तैयार होते ही शादी के बाद यह लव कपल तुरंत वहां शिफ्ट हो जाएगा. हालांकि पिछले दिनों तो ये खबर भी आई थी कि दोनों ने गुपचुप शादी कर ली है, लेकिन बाद में विद्या ने इन खबरों का खंडन किया. 

No comments:

Post a Comment