Total Pageviews

Saturday, September 10, 2011

फैशन का सीक्वल बनाएगे मधुर




मुंबई. (देश दुनिया).  फिल्मकार मधुर भंडारकर ने 2008 में आई अपनी फिल्म फैशन का सीक्वल बनाने की घोषणा की है। उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म हीरोइन के अटकने के बाद खाली दिनों में उन्होंने यह फैसला किया है।
फिलहाल उनके लिए राहत की बात यह है कि करीना कपूर ने हीरोइन में काम करने के लिए हामी भर दी है। सूत्रों के अनुसार मधुर ने फैशन पार्ट 2 पर काम करना शुरू कर दिया है। पहले वह हीरोइन की शूटिंग करेंगे और उसके बाद फैशन-2 की। फैशन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल करने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस बार रैंप पर दिखेंगी या नहीं, यह अभी तय नहीं है।   

No comments:

Post a Comment