मुंबई. (देश दुनिया). टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर न्यूड होने की बात कहने वाली पूनम पाण्डेय ने आखिरकार अपना वादा काफी हद तक पूरा कर दिया है। पूनम ने टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के लिए एक सेमी न्यूड फोटो शूट कराया है। उनकी इस बेहद उत्तेजक फोटोशूट ने बॉलीवुड में सनसनी फैला दी है। वैसे कुछ दिन पहले पूनम ने यह बात कही थी कि वह 3 सितंबर को एक धमाका करने जा रही हैं। पूनम ने ट्विटर पर अपने इस फोटोशूट की तस्वीरें डाली हैं और अपना न्यूड होने का वादा आधा निभाकर अपने फैंस को कुछ राहत तो पहुंचा ही दी है। पूनम ने ट्विटर पर लिखा है, 'इंग्लैंड टीम से टेस्ट मैचों और टी 20 में मिली बुरी हार के बाद धोनी और उनकी टीम बहुत ही निराश है। मैं चाहती हूं कि वह वन डे में वापसी करें और दुनिया को यह बता दें कि वह अब भी नंबर वन हैं। हर एक खिलाड़ी को प्रेरणास्रोत की जरूरत होती है। मैं अपने देश से बहुत प्यार करती हूँ और टीम इंडिया को हमेशा नंबर वन पर देखना चाहती हूं। इसलिए उन्हें वनडे में जीत की प्रेरणा देने के लिए यह करने जा रही हूं।' पूनम ने आगे लिखा है, ‘जब भी धोनी छक्का जड़ते हैं, मैं दोनों हाथ उठाकर अपनी खुशी का इजहार करती हूं। क्या आप नहीं चाहते कि वो इस तरह दिनभर छक्के मारते रहें। सम्मान और हौसला बढ़ाने से टीम इंडिया वनडे सीरीज जीत जाएगी।’
No comments:
Post a Comment