मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म प्रोड्यूसर साजिद खान और श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडिज अपने रिश्ते को और मजबूत बनाने की ओर कदम बढ़ाने वाले हैं और दोनों 2012 में शादी कर सकते हैं। सूत्र ने बताया, "साजिद और जैकलीन अप्रैल 2012 तक शादी कर सकते हैं और उस समय तक जैकलीन फिल्म कृष 2 से भी फ्री हो जाएंगी।" उधर दूसरी तरफ साजिद भी जैकलीन से शादी के बारे में उनके माता-पिता से मुलाकात कर चुके हैं। साजिद और जैकलीन को लंदन में फिल्म के सेट पर एक साथ काफी समय बिताते हुए देखा गया। घर वापसी के बाद मुंबई में भी इस लव कपल को मल्टीप्लेक्सों और रेस्टॉरेंटों में कई बार साथ देखा गया है।
No comments:
Post a Comment