मुंबई.(देश दुनिया).लगभग एक दशक से भी ज्यादा समय अभिनय में गुजारने के बाद भी कुछ खास नहीं कर पाई बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा अब निर्देशन के क्षेत्र में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं। रोमांटिक कहानी पर आधारित दीया की नई फिल्म अगले साल प्रदर्शन के लिए तैयार होगी। दीया के नए प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण होगा। दीया के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनकी निर्देशन में दिलचस्पी काफी समय से है, लेकिन इसकी बारीकियों को समझबूझ कर उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार करने का निर्णय लिया। दीया ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा ‘यह सच है कि मैं अगले वर्ष अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए एक फिल्म का निर्देशन करने जा रही हूं। रोमांटिक ड्रामे पर आधारित इस फिल्म में अभी यह तय नहीं है कि मैं इसमें अभिनय करूंगी या नहीं, लेकिन इस फिल्म के जरिये मैं निर्देशन की शुरुआत करूंगी। इसके लिए उन्होंने फिल्म निर्माण और निर्देशन के क्षेत्र में लगे साहिल संघा और जाएद खान से सलाह मशवरा किया है और दोनों ने दीया को उनकी इस चुनौती में मदद देने का वादा भी किया है। साहिल संघा दीया के अभिन्न मित्र हैं।
No comments:
Post a Comment