Total Pageviews

Friday, September 9, 2011

"मौसम" के प्रदर्शन में वायुसेना का रोड़ा

नई दिल्ली. (देश दुनिया). बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की आगामी फिल्म "मौसम" के प्रदर्शन में वायुसेना ने रोड़ा अटका दिया है। वायुसेना ने फिल्म में इस्तेमाल एक सीन पर एतराज जताया है। वायुसेना का कहना है कि जब तक फिल्म से आपत्तिजनक सीन नहीं हटाए जाता तब तक फिल्म को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी)नहीं दिया जाएगा। वायुसेना को उस सीन पर एतराज है जिसमें शाहिद कपूर छह लड़ाकू विमानों में से एक को चला रहे हैं। यह सीन फिल्म के सेकैंड हॉफ में है। फिल्म 16 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की बुधवार को स्क्रीनिंग होनी थी लेकिन एनओसी नहीं मिलने के कारण इसे टालना पड़ा। फिल्म की निर्माता शीतल तलवार का कहना है कि वायुसेना की आपत्ति वाले सीन को हटाना अब मुमकिन नहीं है। सीन को हटाने के लिए दोबारा शूटिंग करनी पड़ेगी। तलवार का कहना है कि वह वायुसेना के अधिकारियों से मिलेगी और अपना पक्ष रखेगी। फिल्म के निर्देशक शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर हैं। बतौर निर्देशक पंकज कपूर की यह पहली फिल्म है। 

No comments:

Post a Comment