Total Pageviews

Friday, September 9, 2011

चित्रांगदा ने की सालसा की जमकर प्रेक्टिस


मुंबई. (देश दुनिया). चित्रांगदा सिंह पहली बार बड़ी कमर्शियल फिल्म करने जा रही है.फिल्म का नाम है ‘देसी बॉयज’. जिसे डेविड धवन के बेटे रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं. चित्रांगदा इस फिल्म के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती हैं। उन पर सालसा फिल्माया जाएगा जो फिल्म का प्रमुख आकर्षण होगा। सालसा की चित्रांगदा ने जमकर प्रेक्टिस की। उनके पैर में जख्म हो गए। चित्रांगदा कहती हैं ‘फिल्म में मुझे सालसा करना है। इसके लिए मैंने कई दिनों तक प्रेक्टिस की, वो भी पांच इंच की हील्स पहन कर। जब शॉट फिल्माया गया तो उस दिन मेरे पैरों में पट्टियां बंधी थी। जख्म जो हो गए थे।‘ इस फिल्म में चित्रांगदा के अलावा अक्षय कुमार और जॉन अब्राहिम लीड रोल में हैं। 

No comments:

Post a Comment