Total Pageviews

Monday, September 5, 2011

'रितेश को जेनेलिया नाल लव हो गया'

मुंबई. (देश दुनिया). रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की लव स्टोरी काफी लगभग 7 साल पुरानी है जब इन दोनों ने साथ में तुझे मेरी कसम फिल्म में काम किया था। उसके बाद पर्दे पर तो नहीं लेकिन हां असल ज़िंदगी में उनकी प्रेम कहानी चलती रही। लेकिन अब एक बार फिर से रीयल लाइफ के ये लव बर्ड्स फिल्म 'तेरे नाल लव हो गया' हो गया में नज़र आएगी। इस फिल्म की शूटिंग मनाली में चल रही है और काफी बिजी रहने के बाद भी ये दोनो एक दूसरे के लिए समय निकाल ही लेते हैं। फिल्म के बाद ये दोनों डिनर साथ लेते हैं और लांग वॉक के अलावा पार्टी भी करते हैं। इतना ही नहीं ये दोनों मनाली में सलमान खान की फिल्म ‘बॉडीगार्ड’ भी देखने गए। मंदीप कुमार इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म के पूरी यूनीट के अनुसार इन दोनों की जोड़ी पर्दे पर काफी क्यूट लग रही हैं। यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, इसकी शूटिंग नवंबर तक पूरी हो जाएगी। 

No comments:

Post a Comment