Total Pageviews

Friday, September 9, 2011

अनुष्का शर्मा, खान कैंप के लिए कोशिश

मुंबई. (देश दुनिया). अनुष्का शर्मा इन दिनों सलमान खान के साथ फिल्मों में काम करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही हैं। अनुष्का ने अपनी फिल्मी पारी की शुरूआत यशराज कैंम्प से ही की थी और अब सलमान खान की लगातार तीन फिल्में इसी कैम्प से आने वाली है तो यह सुनकर खुद अनुष्का अपने आपको सलमान से दूर नहीं कर पा रही हैं। यह भी सुनने में आ रही है कि अनुष्का सलमान के लिए अपनी फिल्मों की डेट्स तक कैंसल कर सकती हैं।  

No comments:

Post a Comment