मुंबई.(देश दुनिया). सुपर मॉडल यास्मीन खान और नताशा सिक्का ने फैशन मैगज़ीन के लिए फिर एक बेहद उत्तेजक फोटोशूट कराया है.यह दोनों मॉडल्स कुछ दिनों पहले ही लेस्बियन फोटोशूट कराकर चर्चा में आई थीं. मगर इस फोटोशूट तो यह मॉडल्स अपनी हद पार करती नजर आ रही हैं. दोनों ने समलैंगिक जोड़े की तरह बहुत ही हॉट पोज दिए हैं. कुछ दिनों पहले पूनम पाण्डेय टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने के नाम पर सेमी न्यूड हो गईं थी और अब यह मॉडल्स लेस्बियन फोटोशूट कराकर चर्चा बटोरने की फ़िराक में हैं.यास्मीन खान ने मेरी अदाएं, यारिया तेरे नाल जैसे म्यूजिक वीडियो में काम किया है. इसके अलावा वह फिल्म 'नो एंट्री; में भी नजर आई थी. उन्हें भोजपुरी फिल्मों की रानी कहा जाता है.वहीं दूसरी मॉडल नताशा सुपर मॉडल हैं और कई फैशन शोज में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
No comments:
Post a Comment