Total Pageviews

Saturday, September 10, 2011

'शेर खान' में सलमान के अपॉजिट एंजला


मुंबई. (देश दुनिया).  एंजला जॉनसन ने बॉलीवुड में जबर्दस्त इंट्री की तैयारी पूरी कर ली है। उन्हें सोहेल खान के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'शेर खान' में सलमान खान के अपॉजिट कास्ट किए जाने की संभावना है। सोहेल अपनी फिल्म में सलमान खान के अपॉजिट एक बिल्कुल नया चेहरा तलाश रहे थे। सोहेल ने एंजला जॉनसन को अपनी फिल्म में लेने का मन बनाया है, जिन्हें किंगफिशर कैलेंडर गर्ल 2011 के लिए चुना गया था। हालांकि सारी बातें अभी बातचीत के स्तर पर हीं हैं और एंजला को अभी आधिकारिक रूप से फिल्म में लिए जाने की घोषणा किया जाना बाकी है। एंजला का नाम सुर्खियों में तब आया जब वे किंगफिशर गर्ल के टाइटल से नवाजीं गईं। इसके साथ ही उनका नाम रणबीर कपूर के साथ भी जोड़ा गया। 

No comments:

Post a Comment