मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री अमृता प्रकाश लेखिका निर्देशका पम्मी सोमल की आने वाली फिल्म ना जाने कब से में प्रमुख किरदार में दिखेंगी। इससे पहले वे करण जौहर की फिल्म वी आर फैमिली, राजश्री की विवाह और एक विवाह ऐसा भी में भूमिकाएं अदा कर चुकी हैं. उन्होंने कहा मुझे अच्छे लोगों के साथ काम करने का सौभाग्य मिला और मुझे आगे भी ऐसी उम्मीद है,मैं शीर्ष भूमिका निभाना चाहती थी. अमृता ने अनुभव सिन्हा की तुम बिन के साथ रुपहले पर्दे पर कॅरियर की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने शीर्ष अभिनेता की बहन की भूमिका निभाई थी.
No comments:
Post a Comment