मुंबई. (देश दुनिया). रणबीर कपूर ने एक बार फिर अपनी को-एक्ट्रेस नर्गिस फाकरी के साथ लिप लॉक किया है। रणबीर ने अब "रॉकस्टार" फिल्म में उनके साथ काम कर रही नर्गिस फाकरी के साथ किसिंग सीन फिल्माया है। सूत्रों की मानें तो लिप लॉक सीन के दौरान रणबीर और नर्गिस एक-दूसरे के साथ काफी सहज नजर आ रहे थे। रणबीर और नर्गिस के बीच यह किसिंग सीन बारिश में फिल्माया गया है। नर्गिस के साथ रणबीर का "रॉकस्टार किस" पिछले लिप लॉक सीन से कही ज्यादा बोल्ड है।
No comments:
Post a Comment