मुंबई. (देश दुनिया). रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म बोल बच्चन में प्राची देसाई को लिया गया है. इसमें उनके साथ अभिषेक बच्चन हैं. महेश भट्ट की फिल्म इनफॉर्मर में प्राची इमरान हाशमी के अपोजिट काम कर रही हैं. इसके पहले वे इमरान के साथ वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई में काम कर चुकी हैं.बालाजी के धारावाहिकों से अपनी पहचान बनाने वाली टीवी अभिनेत्री प्राची देसाई अब बॉलीवुड में काफी व्यस्त हो गई हैं.
No comments:
Post a Comment