मुंबई.(देश दुनिया). जहाँ एक ओर पूरी फिल्म इंडस्ट्री को बधाई दे रही है कि क्योंकि ऐश्वर्या गर्भवती हैं और कुछ महीनों बाद संतान को जन्म देने वाली हैं, लेकिन अभिनेत्री भैरवी गोस्वामी ने अपनी ट्वीट के जरिये बच्चन परिवार पर हमला बोल दिया है। भैरवी ने ट्वीट किया है ‘सुपरस्टार्स के ये इंटरव्यू पढ़कर अजीब लगता है कि वे लड़की चाहते हैं जबकि हकीकत ये है कि वह बैंकॉक में एक आईवीएफ क्लिनिक में गई थीं जो बॉय बेबीज (होने वाली संतान लड़का हो) में विशेषज्ञता प्राप्त है। पाखण्ड की हद होती है। वे सब जानते हैं कि लड़का ही होगा। उन्हें अपना उत्तराधिकारी लड़का ही चाहिए। ये टिपीकल उत्तर प्रदेश की मानसिकता है।‘
Total Pageviews
Thursday, June 30, 2011
'बोल वचन' में सामंथा नहीं असिन
मुंबई. (देश दुनिया). अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ 'बोल वचन' में सामंथा नहीं असिन काम करने जा रही हैं और यह बात पूरी तरह से तय हो चुकी है। काफी दिनों पहले से चर्चा थी कि इस फिल्म में सामंथा को लांच किया जायेगा। लेकिन हाल ही में अभिषेक ने इस बारे में कहा है कि वह इस फिल्म में असिन को लेंगे। साथ ही उन्होंने इस बारे में कहा है कि फिल्म का नाम बोल वचन है। फिल्म 20 अगस्त को फ्लोर पर जा रही है। इसकी शूटिंग हैदराबाद के रामोजी राव फिल्म सिटी में होगी। इस कॉमेडी फिल्म के लिए दो लीडिंग लेडी फाइनल कर ली गयी हैं। यह जो लीडिंग लेडी हैं असिन और जिनेलिया.
सलमान खान 10 करोड़ में साइन
मुम्बई.(देश दुनिया). बोनी कपूर ने अपनी आगामी फिल्म के लिए सलमान खान को 10 करोड़ में साइन किया है। कपूर 2005 में आई फिल्म नो एंट्री का सिक्वल बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेड्डी के बाद से ही फिल्म निर्माताओं में सलमान को बतौर हीरो लेने की होड़ लगी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोनी दबंग के बाद से सलमान के साथ काम करने के मूड में थे। इसलिए उन्होंने सलमान को मुंह मांगी कीमत देने का फैसला किया।
सोनाक्षी सिन्हा ने छोड़ी कमल हासन की फिल्म
मुंबई.(देश दुनिया). सोनाक्षी सिन्हा ने कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूभम’ छोड़कर सबको चौंका दिया है। कमल हासन उन अभिनेताओं में से हैं जिनके साथ हर कलाकार काम करना चाहता है। सोनाक्षी भी यही चाहती थीं और उन्होंने उम्र में अंतर होने के बावजूद कमल की पत्नी का रोल स्वीकार कर लिया था। अपनी भूमिका की तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी थी, लेकिन कमल हासन की फिल्म की शूटिंग शुरू होने में देरी की वजह से सोनाक्षी को यह कड़ा फैसला लेना पड़ा। इस फिल्म की शूटिंग जून के पहले सप्ताह में शुरू होने वाली थी, लेकिन ऐन मौके पर कमल हासन और उनके निर्देशक सेल्वाराघवन में मतभेद हो गए और सेल्वाराघवन ने फिल्म छोड़ दी। इसकी वजह से फिल्म की शूटिंग अपने नियत समय पर शुरू नहीं हो पाई। सारा शेड्यूल गड़बड़ा गया है। खबर है कि अब कमल हासन खुद फिल्म निर्देशित करने का मन बना रहे हैं, लेकिन नई तारीखों के साथ सोनाक्षी तालमेल बिठा पाने में असमर्थ हैं क्योंकि कमल को जो डेट्स चाहिए वे संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘रोडी राठौर’ को दे चुकी हैं। अब दीपिका पादुकोन को फिल्म में लिए जाने की चर्चा चल पड़ी है।
प्रीति जिंटा भी फिल्म बनाएगी
मुंबई.(देश दुनिया). अभिनय की दुकान मंदी होते देख प्रीति जिंटा भी फिल्म बनाने जा रही है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी का नाम है पीजेडएनजेड मीडिया वर्ल्ड। पी जेड से प्रीति जिंटा और एन जेड से नीलू जिंटा, जो कि उनकी माँ का नाम है। प्रीति का कहना है कि सब कुछ फाइनल हो गया है। वे एक मीडियम बजट की मसाला फिल्म बनाएँगी। ऑफ बीट या गंभीर किस्म का सिनेमा बनाने में उनकी कोई रूचि नहीं है। डायरेक्टर भी फाइनल हो चुका है। आप भी उसका नाम जान लीजिए- प्रेम सोनी। ये सलमान खान को लेकर ‘मैं और मिसेस खन्ना’ नामक फिल्म बना चुके हैं. प्रीति ने भी इस फिल्म में अपनी जिंदगी का एकमात्र आइटम सांग प्रेम की जिद पर किया था। इस फिल्म की हीरोइन खुद प्रीति होंगी। जहाँ तक हीरो का सवाल है, तो प्रीति अपने पुराने दोस्तों का मन टटोल रही हैं कि शाहरुख, सलमान या आमिर राजी हो जाएँ, लेकिन ये प्रीति के हाथ आएँगे इसकी संभावना कम है। इस फिल्म की शूटिंग साल के आखिर में शुरू हो जाएगी।
गैंगस्टर के किरदार में विवेक ओबेरॉय
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता विवेक ओबेरॉय फिल्म ‘जिला गाजियाबाद’ में गैंगस्टर के किरदार में नजर आयेंगे. इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी. इस फिल्म में अपने किरदार सतबीर गुज्जर को धार प्रदान करने के लिए वह दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल का मुआयना कर सकते हैं. ‘जिला गाजियाबाद’ में वह जो रोल निभा रहे हैं उसके लिए उन्होंने बाल बेहद छोटे करवा लिए हैं और उत्तर प्रदेश का डायलेक्ट भी सीख रहे हैं। अब वह सतबीर गुज्जर के दोस्त से मिलने के लिए ही तिहाड़ जेल जाएंगे.
Wednesday, June 29, 2011
सोहा का इंटरनेट पर अश्लील एमएमएस
मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड में अभिनेत्रियों का एमएमएस स्कैंडल कोई नई बात नहीं है। कुछ दिनों पहले ही कैटरीना कैफ और उनकी बहन इसाबेल का सेक्स वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ था। हालांकि कैटरीना ने इस सेक्स वीडियो में अपनी होने की बात को पूरी तरह से नकार दिया था और अपनी किसी हमशक्ल के होने की बात कही थी। अब एमएमएस स्कैंडल में अभिनेत्री सोहा अली खान का नाम भी जुड़ गया है। सोहा पर फिल्माया गया एक अश्लील एमएमएस इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहा है और इसे आजकल इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। इस एमएमएस में सोहा काफी आपत्तिजनक हालातों में दिख रही हैं । दरअसल यह एमएमएस उस समय शूट किया गया है जब सोहा ब्यूटी पार्लर में अपनी वैक्सिंग कराने गई हुईं थीं। तभी किसी असामाजिक तत्व ने उस दौरान उनका एमएमएस बना लिया है। इस एमएमएस में सोहा ने वैक्सिंग करने के दौरान अपने शरीर पर पहले टॉवल लपेटा हुआ है मगर बाद में उन्हें पूरी तरह से निर्वस्त्र दिखाया गया है। उनके इस एमएमएस को सोहा वैक्सिंग स्कैंडल के नाम दो भागों में बांटकर 20 से 30 डॉलर में धडल्ले से बेचा जा रहा है और आजकल नेट पर भी इसे खूब देखा जा रहा है।
फिल्म के साथ मिलेगा विशेष खुशबू का मजा
मुंबई.(देश दुनिया).‘स्पाई किड्स: ऑल द टाइम इन द वर्ल्ड’ को देखने के साथ ही दर्शक विशेष खुशबू का मजा भी ले सकेंगे। इस फिल्म को महक के साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म के दौरान दर्शकों को महक के साथ फिल्म का मजा लेने के आठ मौके मिलेंगे। फिल्म के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बच्चों, अभिभावकों, यानी फिल्म देखने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश टिकट के साथ एक अरोमास्कोप कार्ड मुफ्त में मिलेगा जिस पर नंबर होगा। जैसे ही फिल्म स्क्रीन पर नंबर दिखाई देगा दर्शक संबंधित कार्ड को रगड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि दर्शक आठ बार इस प्रक्रिया से खुशबू का आनंद ले सकेंगे और हर बार उन्हें फिल्म में एक खास पल का अनुभव होगा। ये फिल्म 19 अगस्त को सिनेमा घरों में होगी।
शीबा के घर से लाखों रुपए की चोरी
मुंबई.(देश दुनिया). मुंबई के अंधेरी-लोखंडवाला इलाके में फिल्म अभिनेत्री और टीवी एक्ट्रेस शीबा के घर से लाखों रुपए की चोरी हो गई. चोर घर से 10 लाख रुपए नगदी और गहने की चोरी कर ले गए. बताया जा रहा है कि लोखंडवाला के हाइलैंड अपार्टमेंट में रहने वाली शीबा और उनका परिवार 20 जून से 28 जून तक शहर से बाहर गया था और इसी दौरान घर में चोरों ने नगदी और गहनों पर हाथ साफ कर दिया. शीबा की मां ने अपनी शिकायत में तीन नौकरों और एक नौकरानी पर शक जताया है जो घर से फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. मालूम हो कि शीबा 'करिश्मा', 'कालिया', 'प्यार का साया', 'यह आग कब बुझेगी' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
'बिग बास सीजन-5' होस्ट करेंगे संजय दत्त
मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता सलमान खान अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है, इसलिए उन्होंने 'बिग बास सीजन-5' को होस्ट करने से मना कर दिया है और उन्होंने अपने मित्र संजय दत्त के नाम की सिफारिश शो की मेजबानी के लिए की है। सूत्रों के मुताबिक सलमान खान बॉडीगार्ड और चिल्लर पार्टी जैसी फिल्मों के साथ-साथ कुछ अंडर प्रोडक्शन फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, इसलिए वह नियमित रूप से बिग बास के लिए उपलब्ध नहीं रह सकेंगे। सूत्रों का कहना है कि सलमान के इस फैसले से चैनल हाउस में उथल-पुथल मच गई है। क्योंकि कलर्स चैनल के लिए सलमान की पर्सनालिटी बिलकुल शो के अनुरूप लगती है। वहीं सलमान को लगता है कि अगर कोई उनकी जगह ले सकता है तो वह हैं उनके खास मित्र संजय दत्त। हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि संजू बाबा सलमान की बात मानते है या नहीं। क्योंकि संजय इस तरह के शो और संगीत समारोह में भाग लेने से पहले ही मना कर चुके है।
मुधर और यूटीवी पर केस दायर करेगी ऐश
मुम्बई.(देश दुनिया). मधुर भंडारकर अपनी ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म "हेरोइन" से अभिनेत्री ऎश्वर्या राय बच्चन को हटाए जाने पर मुश्किलों में आ सकते हैं। सूत्रों की मानें तो प्रेंगनेंट होने के कारण फिल्म से निकालने की खबरों से ऎश काफी नाराज हैं। वे मुधर और यूटीवी के निदेशक सिद्धार्थ राय कपूर के खिलाफ मुकदमा दायर करने पर विचार कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक मधुर और यूटीवी के बर्ताव को लेकर ऎश "जेंडर डिस्क्रिमिनेशन" का केस दायर कर सकती हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें फिल्म से हटाया गया है या फिर फिल्म ही बंद कर दी गई। वैसे मुधर के करीबियों का कहना है कि फिल्म के बंद होने से मधुर और यूटीवी को छह करोड़ रूपए का नुकसान होगा। ऎश का प्रेंगनेंट होना बात बिगड़ने का मुख्य कारण है। मधुर इस बात से नाराज हैं कि प्रेगनेंट होने की बात ऎश ने उनसे क्यों छिपाई। इसके अलावा मुधर ने फिल्म में ऎश के सामने स्मोकिंग और झरने के नीचे भीगने का सीन देने की मांग रखी थी। इतना तो ठीक था लेकिन अचानक से मधुर ने फिल्म में दो आइटम नंबर की मांग रख दी, जो फिल्म साइन करते वक्त तय नहीं हुई थी। इस पर ऎश भड़क गई। बच्चन परिवार के करीबियों के मुताबिक "गुजारिश" में स्मोकिंग सीन पर विवाद होने के बाद ऎश ने यह सीन करने से मना कर दिया था। वहीं झरने के सीन के बारे में कहा जा रहा है कि ऎश ने आज तक किसी फिल्म में ऎसा शॉट नहीं दिया है। तो वो अब ऎसा क्यूं करेंगी।
Tuesday, June 28, 2011
सैफ और करीना ने की सगाई
मुंबई. (देश दुनिया). सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने प्रशंसकों को ही आश्चर्य में डाल दिया है कि उनकी सगाई हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि पटौदी पैलेस में सैफ और बेबो की सगाई आठ माह पहले ही हो गई थी। सैफ और करीना अपने रिश्ते टूटने के बारे में आ रही अफवाहों से परेशान हो चुके थे। इस तरह की खबरों से दोनों के परिवार भी परेशान हो रहे थे। सैफ को लगता है कि इस तरह की अफवाहों से उनकी आने वाली फिल्म ‘एजेंट विनोद’ पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, इसलिए उन्होंने अपने चाहने वालों को यह बताने में ही भलाई समझी और दोनों ने यह फैसला किया कि अपनी सगाई की बात लोगों बता देते हैं। दोनों ने इस संबंध में फोन पर एक-दूसरे से बात की है। सैफ ने लंदन से अपने प्रशंसकों को संदेश भेजा है और कहा है कि उनके और बेबो के बीच किसी भी प्रकार की कोई टेंशन नहीं है। वह दोनों साथ-साथ हैं।
कोलीवुड की फिल्म में काम का प्रस्ताव नहीं
मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री सोनम कपूर ने दक्षिण की फिल्मों में काम करने की खबरों से सिरे से खारिज कर दिया है. बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि उन्हें कमल हासन और विजय के साथ दक्षिण की फिल्मों में काम का प्रस्ताव मिला है. ऐसी रिपोर्ट आई थी कि सोनम को सुपरस्टार विजय के साथ काम करने के अलावा दिग्गज कलाकार कमल हासन की फिल्म ‘विरूपम’ में काम का प्रस्ताव मिला है. हालांकि सोनम ने इन खबरों को बकवास करार दिया है लेकिन साथ ही यह भी कहा कि दोनों कलाकारों के साथ काम करने में उन्हें खुशी होगी. गौरतलब है कि ‘विरूपम’ की कहानी एक ऐसे अधेड़ व्यक्ति की कहानी पर आधारित है जो एक युवा लड़की के प्यार में दीवाना हो जाता है. सोनम ने ट्विटर पर लिखा है कि कोलीवुड की किसी फिल्म में काम करने का उनके पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है.
लकी अली ने कर ली गुपचुप तीसरी शादी
मुंबई. (देश दुनिया). गायक और अभिनेता लकी अली ने कुछ महीने पहले गुपचुप तरीके से तीसरी शादी कर ली है। उन्होंने जिससे शादी की है वो एक ब्रिटिश मॉडल बताई जा रही है। और वो लकी के बच्चे की मां बनने जा रही है। इसलिए लकी अली ने अपनी इस शादी के बारे में मीडिया और लोगों को बताया है। लकी अली की पहले भी दो शादी हो चुकी है, दोनों ही बीवीयों से लकी को दो-दो बच्चे भी है। पहली पत्नी का नाम मेमुनाह है जिनसे लकी के दो बच्चे तवज्जो और तस्मिया है। वहीं दूसरी पत्नी का नाम इनाया है जिनसे भी सारा और रेयान नाम के दो बच्चे हैं। ताज्जुब ये है कि लकी अली की तीनों बीवीयों से कोई परेशानी नहीं है। तीनों एक साथ रह भी रही है। मशहूर कॉमेडियन महमूद के आठ बच्चों में से एक लकी ने कई फिल्मी गीतों को अपनी आवाज दी है।
' हीरोइन' बनने को बेक़रार प्रियंका चोपड़ा
मुंबई. (देश दुनिया). ऐश्वर्या राय की फिल्म ' हीरोइन' से छुट्टी हो चुकी है तो अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इस प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रही है। हालांकि डायरेक्टर ने अभी इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई है। फिर भी प्रियंका का कहना है कि अगर प्रोडक्शन हाउस संपर्क करें तो वे उन्हें डेट्स दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्रियंका का सोचना है कि यह लाइफटाइम रोल है और वे फिल्म 'फैशन' में मधुर भंडारकर के साथ अपना जलवा बिखैर चुकी है। जब प्रियंका को ये खबर मिली की प्रेग्नेंसी की वजह से ऐश की फिल्म से छुट्टी कर दी गई है, तो प्रियंका ने सबसे पहले मधुर को एसएमएस कर फिल्म में अपनी रूचि दिखाई। प्रियंका को सिगरेट-शराब पीने और अंतरंग सीन देने में भी कोई दिक्कत नहीं होती। इसलिए हो सकता है कि अगले कुछ दिनों में मधुर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से संपर्क करें।
ऐश्वर्या राय नहीं करेगी ' हीरोइन'
मुंबई. (देश दुनिया).फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी यूटीवी ने घोषणा की है कि ऐश्वर्या राय अभिनीत मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म ' हीरोइन' की शूटिंग अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। यूटीवी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ऐश्वर्या अभी गर्भवती हैं। वह इस फिल्म में प्रमुख भूमिका अदा कर रही हैं। यूटीवी ने अपने बयान में कहा, "हम ' हीरोइन' को लेकर अपनी स्थिति साफ करना चाहते हैं। इस फिल्म की शूटिग अगली सूचना तक रोक दी गई है क्योंकि हमारे लिए फिलहाल ऐश्वर्या के स्वास्थ्य से बढ़कर और कुछ नहीं।" कम्पनी ने ऐश्वर्या के स्वस्थ मातृत्व की कामना की है। कम्पनी के मुताबिक, "हमारे पास ऐश्वर्या के साथ काम करने का शानदार मौका था। हम इसे जरूर पूरा करेंगे लेकिन फिलहाल हम उन्हें स्वस्थ मातृत्व के लिए शुभकामना देते हैं।"
अच्छी कलम और अच्छे संगीत का अभाव
मुंबई. (देश दुनिया). अमिताभ बच्चन ने है कहा कि आज बॉलीवुड में अच्छी कलम और अच्छे संगीत का अभाव हो गया है। आज पहले जैसे लेखक और संगीतकार नहीं मिलते हैं। बेशक आज हम तकनीकि ज्ञान में काफी आगे निकल चुके हैं लेकिन लेखनी के तौर पर आज भी बॉलीवुड कंगाल है। हमारे सिनेमा जगत में लेखन की शैली लगातार गिरती जा रही है। ना तो आज एसडी बर्मन और आर डी बर्मन जैसे संगीतकार हैं और ना ही आज गुलजार, सलीम खान और रमेश सिप्पी, ऋषिकेश मुखर्जी जैसे लोग हैं जो स्वस्थ मनोरंजन देते थे। अमिताभ ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सब लोग बेकार काम कर रहे है, कुछ अच्छे भी हैं जिनकी वजह से आज थोड़ी मौलिकता जिंदा है लेकिन शॉटकर्ट वालों की संख्या यहां बहुत ज्यादा है।
अनुष्का शर्मा से करीब 10 घंटे की पूछताछ
मुम्बई.(देश दुनिया).मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम अधिकारियों ने टोरंटो से लौट रही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को हिरासत में लिया। हालांकि अनुष्का से करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें सोमवार देर रात रिहा कर दिया गया। आईफा अवार्ड में हिस्सा लेकर लौटने के बाद अनुष्का के पास से तय सीमा से ज्यादा मूल्य की ज्वैलरी और एसेसरी बरामद की गई थी। अनुष्का के पास से हीरे की अंगूठी सोने की चेन और घड़ी मिली है इन सबकी कीमत 20 लाख रूपए से ज्यादा बताई जा रही है। टैक्स न चुकाने के मामले में कस्टम अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक अनुष्का से पूछताछ की और उसके बाद सोमवार रात लगभग 11.45 बजे उसे रिहा कर दिया गया। गौरतलब है कि पिछले महीने ही कान्स फिल्म फेस्टीवल में हिस्सा लेकर लौटी मिनिषा लाम्बा को भी सीमा से अधिक जूलरी रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। इसके कुछ दिनों बाद ही बंगाली बाला बिपाशा बसु को भी मुम्बई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था। उनके पास से भी सीमा से ज्यादा राशि का सामान बरामद किया गया। बिप्स से जुर्माने के रूप में 12 हजार रूपए वसूल किया गया।
बॉलीवुड की नई आइटम गर्ल वीना मलिक
मुंबई.(देश दुनिया). बिग बॉस सीजन-4 के जरिए भारतीय दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुकी पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक बॉलीवुड में आइटम गर्ल के रूप में दस्तक देने की तैयारी में हैं.
‘मुन्नी बदनाम’ गीत को आवाज देने वाली गायिका ममता ही वीना मलिक के लिए तैयार गीत को आवाज देंगी.फलक्रम फिल्म्स के बैनर तले फिल्म ‘फिर मुलाकात हो न हो’ का निर्देशन कर रहे बॉबी शेख ने बताया, ‘‘हम वीना मलिक को एक आइटम गीत के लिए अनुबंधित करने जा रहे हैं. उनसे इसके लिए बातचीत लगभग हो चुकी है.’’ उन्होंने बताया कि ‘मुन्नी’ और ‘शीला’ की तरह ही वीना का आइटम गीत लोगों के बीच काफी लोकप्रिय होने की उम्मीद है. ‘रन’, ‘रंग दे बसंती’ जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके बॉबी शेख की बतौर निर्देशक यह पहली फिल्म है जिसमें राजपाल यादव, कादर खान, प्रवीण कुमार एवं फिरोज खान (महाभारत के भीम एवं अर्जुन) और अरुण बाली का किरदार है. शेख ने कहा कि मध्यम बजट की फिल्म होने के बावजूद इसमें टाइटैनिक और अवतार जैसी फिल्मों के टेक्नीशियन अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जबकि फिल्मांकन दक्षिण के प्रख्यात सिनेमाटोग्राफर आर. जय प्रसाद कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग दो महीने में पूरी हो जाएगी और यह सिनेमाघरों में सितंबर में आ जाएगी. आज के दौर की फिल्मों में अश्लीलता पर चिंता जताते हुए बॉबी शेख ने कहा, ‘‘मैंने ऐसी फिल्म बनाने का निर्णय किया है जिनमें प्यार का सही मतलब दिखाया गया है. इसमें नायक जिस लड़की को बचपन से प्यार करता है, उसके साथ रहने के बावजूद उसे हाथ तक नहीं लगाता.’’ उन्होंने बताया कि फिल्म में कुल छह गाने हैं, जिन्हें मशहूर गायक राहत फतेह अली खान, केके और आसिफ असलम ने गाया है.
ग्रेसी सिंह की बॉलीवुड में वापसी
मुंबई. (देश दुनिया). हाल ही में लगान की पार्टी के दौरान ग्रेसी सिंह वर्षों बाद कैमरे पर नजर आयीं। तो मीडिया ने उनसे सवाल पूछना शुरू कर दिया कि अब वह फिल्मों में काम करेंगी या नहीं। उन्होंने उस वक्त तो कुछ भी नहीं कहा। लेकिन हाल ही में उनसे जुड़ी खबर आ रही है कि ग्रेसी फिर से दोबारा री एंट्री मारनेवाली हैं। उन्होंने अब तक कई टेलीविजन शोज में काम किया है और दर्शक उनका काम बेहद पसंद भी करते रहे हैं। फिल्म लगान और मुन्नाभाई एमबीबीएस से उन्हें बॉलीवुड में पहचान बनाने का मौका तो मिला। लेकिन बाद में उन्हें कोई खास फिल्में नहीं मिलीं। लेकिन एक बार फिर वह फिल्म मिलता है चांस बाय चांस में नजर आने वाली हैं। जेसी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता जवाहर एल जयरथ और निर्देशक रमेश मोदी हैं। मौज-मस्ती, उछल-कूद से सराबोर इस फिल्म में ग्रेसी सिंह का कॉमिक हंगामा है। फिल्म में उनके अभिनय की नयी प्रतिभा देखने को मिलेगी। फिल्म में सना गोविल, असलम खान, विशाल कौशिक, टिकू,जवाहर, महेश ठाकुर की भी मुख्य भूमिकाएं हैं। दिव्या का आयटम गीत भी है। फिल्म का संगीत जतिन ललित ने दिया है। वह भी लंबे अरसे के बाद फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं.
भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट की किरदार में मल्लिका
मुंबई.(देश दुनिया). मल्लिका शेरावत की फिल्म ‘हिस्स’ भले ही बड़े पर्दे पर असफल साबित हुई हो, लेकिन वह अपनी आगामी फिल्म ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ से काफी अपेक्षा कर रही हैं। उनके मुताबिक, यह फिल्म उनके फिल्मी करियर में मील का पत्थर साबित होगी। मल्लिका ने कहा, ‘ऐसे बहुत कम भारतीय कलाकार हैं, जिन्हें अमेरिका की मुख्यधारा की फिल्मों में मुख्य भूमिका करने का मौका मिलता है। इसकी पटकथा बेजोड़ है और इसके सफल होने की काफी संभावना है।’ विलियम डियर द्बारा निर्देशित ‘पॉलिटिक्स ऑफ लव’ एक रोमांटिक हास्य फिल्म है। इस फिल्म में मल्लिका एक भारतीय अमेरिकी डेमोक्रेट की किरदार में हैं। उनके साथ रोमांस कर रहे अफ्रीकी अमेरिकी रिपब्लिकन नेता की भूमिका ब्रायन व्हाइट ने निभाई है।
Monday, June 27, 2011
यश चोपड़ा की फिल्म में शाहरुख़, कैट और अनुष्का
मुंबई. (देश दुनिया). यश चोपड़ा ने आखिरकार शाहरुख़ खान और कैरिना कैफ के साथ फिल्म करने की घोषणा कर दी है. इस अनाम फिल्म में इन दोनों के अलावा अनुष्का शर्मा भी होंगी.फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान का होगा जबकि गीत लिखेंगे गुलजार. यश चोपड़ा ने कहा ‘सात वर्ष बाद मैं ‘वीर जारा’ के बाद फिल्म निर्देशित करने वाला हूँ और इस दौरान मैंने अपने आप से कई सवाल पूछे हैं. क्या मैं दोबारा निर्देशन के लिए तैयार हूँ? मैं अस्सी का हो चला हूँ और आज के दर्शक दिन-प्रतिदिन युवा हो रहे हैं. क्या मैं उन्हें अपने दिल की बात कह सकता हूँ? क्या वे ये सुनने के लिए तैयार हैं? क्या मैं शाहरुख खान की उन उम्मीदों पर खरा उतरुँगा जो उन्होंने मुझे लगा रखी हैं? क्या हम दोनों मिलकर एक यादगार रोमांटिक फिल्म दे पाएँगे? क्या मैं खूबसूरत कैटरीना कैफ और प्रतिभाशाली अनुष्का शर्मा को वैसा पेश कर पाऊँगा जैसा कि उन्हें आज तक नहीं किया गया है? क्या मैं रहमान और गुलजार भाई को ऐसा प्रेरित कर पाऊँगा कि वे अपना सर्वश्रेष्ठ दें?
‘इन प्रश्नों का जवाब है... मैं भी नहीं जानता। मैं तो सिर्फ इतना जानता हूँ कि मैं ऐसी फिल्म बनाऊँगा जिस पर मुझे विश्वास है। यह फिल्म प्यार के बारे में होगी। यह फिल्म दिल से जवाँ होगी। मैं इस विश्वास के साथ फिल्म बना रहा हूँ कि वर्षों तक दर्शकों ने मुझे जो प्यार दिया है वे अब भी देंगे।‘ यह फिल्म दिवाली 2012 पर रिलीज होगी.
रेव पार्टी में पकड़ा विनोद खन्ना का बेटा
मुंबई. (देश दुनिया). मुंबई के साथ लगते इलाके में पकड़ी गयी रेव पार्टी में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। खबर आ रही है इस पार्टी के दौरान जो 350 लड़के-लड़कियां पकड़े गये हैं उनमें से एक मशहूर फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे साक्षी खन्ना भी हैं। इस बात की पुष्टि खुद मुंबई पुलिस ने की। पुलिस के मुताबिक साक्षी खन्ना को रेव पार्टी में खुले आम शराब पीते पकड़ा गया है। साक्षी खन्ना एक्टर विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता खन्ना के पुत्र हैं। उनकी उम्र 20 साल है। वो लंदन से पढ़ाई कर चुके हैं। इन्होंने रामायण धारावाहिक में भरत के बचपन का भी रोल किया था। हालाकि मेडिकल जांच के बाद साक्षी को छोड़ दिया गया है लेकिन अभी तक विनोद खन्ना परिवार की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
‘मुम्भाई’ से महिमा चौधरी की वापसी
मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री महिमा चौधरी भी वापस आ गई हैं और इन दिनों ‘मुम्भाई’ नामक फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। पिछले दिनों जब ‘मुम्भाई’ के निर्माता ने महिमा के सामने फिल्म का प्रस्ताव रखा तो उन्हें अपना रोल पसंद आया और वे फौरन मान गईं। फिल्म में महिमा के अलावा आर्य बब्बर, ओम पुरी और संजय कपूर हैं। सुभाष घई की फिल्म ‘परदेस’ से अपना करियर शुरू करने वाली महिमा को बाद में बॉलीवुड में टिके रहने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। जब उन्हें लगा कि करियर में कुछ बाकी नहीं रहा तो उन्होंने बॉबी मुखर्जी से विवाह कर लिया।
ऐश की जगह प्रीति जिंटा
मुंबई.(देश दुनिया). राजकुमार संतोषी से जुड़े सूत्र बताते हैं कि ऐश्वर्या के प्रेग्नेंट होने के कारण उन्होंने ऐश की जगह प्रीति जिंटा को अपनी आगामी फिल्म ‘लेडिस एंड जेंटलमैन’ में लेने का मन बना लिया है। प्रीति ने सोचा भी नहीं था कि उनकी किस्मत ऐसे चमकेगी। जिस प्रीति को अब फिल्म पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, उन्हें घर बैठे ही फिल्म मिल जाएगी। ‘लेडिस एंड जेंटलमैन’ की योजना संतोषी अरसे से बना रहे हैं। अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या को लेकर बनाई जाने वाली इस कॉमेडी फिल्म की शूटिंग वे जुलाई से आरंभ करने वाले थे कि उसके पहले ही बिग बी के दादा बनने की खबर सामने आ गई। पहले तो संतोषी ने फिल्म को टालने की योजना बनाई, लेकिन सारी तैयारियाँ पूरी हो चुकी थी, लिहाजा ऐश की जगह प्रीति को ले लिया गया है। इस बारे में संतोषी का कहना है कि वे ऐश के साथ एक फिल्म जरूर करेंगे। एक फिल्म उन्होंने उन्हें ही ध्यान में रखकर लिखी है।
फिल्म केवल कामुक दृश्यों पर ही नहीं टिकी
मुंबई.(देश दुनिया).‘मर्डर’ के सिक्वल को भले पहले की तुलना में ज्यादा उत्तेजक बताकर प्रचार किया जा रहा हो लेकिन फिल्म के मुख्य अदाकार इमरान हाशमी का कहना है कि फिल्म केवल कामुक दृश्यों पर ही नहीं टिकी है. निर्माता महेश भट्ट पहले ही कह चुके हैं कि अदाकारा जैक्लिन फर्नांडीज ने 2004 के मर्डर वाली मल्लिका को मादक अदाओं में पछाड़ दिया है. हाशमी ने कहा कि सिक्वेल फिल्म की पटकथा उतनी ही चुस्त है. उन्होंने कहा, ‘जब मर्डर 2 को जब कागज पर उतारा जा रहा था तो हम जानते थे कि हमें इसे नया, पहले से ज्यादा रोचक और चौंकाने वाला बनाना होगा.’ हाशमी ने कहा, ‘जब मर्डर रिलीज हुई थी तो यह उस वक्त की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्म थी. यह पहली व्यवसायिक हिंदी फिल्म थी जिसमें उतनी कामुकता थी.’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि फिल्म की कहानी भी बेहतरीन थी.’ 32 साल के अभिनेता मोहित सूरी निर्देशित इस फिल्म से भट्ट कैंप में वापसी कर रहे हैं.
कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है
मुंबई. (देश दुनिया). आमिर खान ने हाल ही में कहा था कि राखी सावंत ने तो मेरा फोन तक नहीं उठाया। दरअसल आमिर चाहते थे कि राखी फिल्म डेली बेली में उनके साथ एक आइटम नंबर पर थिरके। जिस पर राखी ने सफाई देते हुए कहा कि अरे जब मैंने मिस्ड काल देखा और मैसेज पढ़ा तो मुझे लगा कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है और वैसे मैंने फोन इसलिए नहीं उठाया क्योंकि उस समय में बाथरूम में थी। राखी ने बात जारी रखते हुए कहा कि लगता है अब मुझे छोटे परदे की ओर रूख करना पड़ेगा। क्योंकि आमिर अब आइटम नंबर भी करने लगे है तो हमें कौन पूछेगा। बच्चन बहू ऐश्वर्या की प्रेग्नेंसी की खबर पर राखी ने कहा कि मैं तो आठ महीने से भगवान से प्रार्थना कर रही थी कि ऐश के पास सबकुछ है अब वो मां बनने का सुख भी हासिल कर ले। राखी ने खुद की शादी के जवाब में कहा कि स्वयंबर के बाद से शादी पर से विश्वास उठ गया है। वैसे भी हर किसी की किस्मत ऐश्वर्या राय और शिल्पा शेट्टी जैसी नहीं होती
बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार सामंथा
मुंबई.(देश दुनिया). साउथ एक्ट्रेस सामंथा जिन्होंने साउथ में तमिल फिल्म ये माया चेसावे से पिछले साल डेब्यू किया था बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। 24 वर्षीय सामंथा रोहित शेट्टी की फिल्म में अभिषेक बच्चन और अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। रोहित जल्द ही सामंथा से मिलेंगे। वे उन्हें कास्ट करने के लिए बेताब हैं। उनकी फिल्म में एक साउथ इंडियन एक्ट्रेस की जरूरत थी। उन्होंने दूसरे नामों पर भी विचार किया था लेकिन सामंथा ही उन्हें इस रोल के लिए सही लगीं। रोहित ने उनकी परफॉर्मेस देखी है और वे उनसे काफी प्रभावित हैं। सामंथा मुबई आने वाली हैं और पूरा संभावनाएं हैं कि वे ये फिल्म साइन करें।
‘भूत’ बनी नजर आएंगी करीना कपूर
मुंबई. (देश दुनिया). करीना कपूर आमिर खान के साथ अपनी अगली फिल्म में ‘भूत’ बनी नजर आएंगी। फिलहाल फिल्म को ‘एन एक्ट ऑफ मर्डर’ नाम दिया गया है, जिसका निर्देशन रीमा कागती कर रही हैं। रीमा को पिछले दिनों मुंबई के एक बेहद पुराने बंगले में देर रात शूटिंग करते देखे जाने के बाद इन चर्चाओं को और बल मिला है। गौरतलब है कि करीना के अलावा फिल्म में रानी मुखर्जी भी बेहद अहम किरदार निभा रही हैं। फिल्म को सायकोलॉजिकल थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसमें भूत-प्रेत का समावेश भी होगा।
इस उम्र में मार धाड़ के सीन करना आसान नहीं
मुंबई.(देश दुनिया). चार दशकों से हिंदी सिनेमा में शिखर पर कायम अमिताभ बच्चन, नई फिल्म बुढ्ढा होगा तेरा बाप के चलते चर्चा में हैं. अमिताभ के मुताबिक दर्शक उन्हें नई नई भूमिकाओं में देखना पंसद नहीं करते. प्रयोगधर्मी अमिताभ उन्हें पसंद नहीं.अमिताभ बच्चन ने बताया कि इतने लंबे फिल्मी सफर में वह कई बार प्रयोगधर्मी हुए हैं. "मैंने कई बार अपने करियर में नए प्रयोग किए लेकिन दर्शकों को वे पसंद नहीं आए. इस फिल्म में भी कुछ ऐसे हिस्से थे जिनसे मुझे दिक्कत थी. मैंने फिल्म के निर्देशक से बात की और उन्होंने इन बदलावों को मंजूरी दे दी." अमिताभ बच्चन का कहना है कि फिल्म में गाने और नाचने के प्रति वह पूरी तरह से आश्वस्त नहीं थे. "जल्द ही मैं 70 साल का होने जा रहा हूं. फिल्म में नाचने, गाने और लड़ाई के सीन करने के प्रति मेरी अपनी आशंकाए थीं. इस उम्र में हर बात मुश्किल है. लेकिन फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ को पूरा भरोसा था कि अमिताभ इसे अच्छे से कर देंगे. इसलिए मैंने नियमित रूप से जिम जाना शुरू किया." बिग बी का कहना है कि इस उम्र में मार धाड़ के सीन करना आसान नहीं है लेकिन सिनेमा में तकनीक का रोल बढ़ा है और अब जिंदगी काफी आसान हो गई है. सिर्फ आपके पास ऊर्जा होनी चाहिए.अमिताभ अपनी नई फिल्म के प्रचार के लिए दिल्ली आए हैं. उनका कहना है कि वह अपने हुलिए के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं. कभी कभी वह काफी महंगे कपड़े भी पहन लेते हैं. बुढ्ढा होगा तेरा बाप फिल्म में 68 वर्षीय अमिताभ एक गैंगस्टर वीजू की भूमिका में है. ये अपराधी रंगीन और भड़कीले कपड़े पहनना पसंद करता है. अमिताभ को उम्मीद है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे. अमिताभ के अलावा बुढ्ढा होगा तेरा बाप में सोनल चौहान, मीनिषा लांबा, सोनू सूद और हेमा मालिनी हैं. रवीना टंडन एक विशेष भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म को 1 जुलाई को रिलीज होगी.
जैकलीन फर्नाडीज से भट्ट कैंप नाराज
मुंबई.(देश दुनिया).जैकलीन फर्नाडीज कुछ समय पहले तक विशेष फिल्म्स की चहेती थीं लेकिन अब प्रोडक्शन हाउस उनसे नाराज है। जैकलीन फर्नाडीज हाउसफुल 2 की शूटिंग के लिए लंदन चली गई हैं जबकि उन्हें मुंबई में अपनी फिल्म मर्डर 2 का प्रमोशन करना था। इससे भट्ट कैंप नाराज है। सूत्रों के मुताबिक जैक के पास कोई विकल्प नहीं था सिवाए क्योंकि उनका हाउसफुल 2 की कास्ट को जॉइन करना जरूरी था। वे इंकार नहीं कर सकती थी। वे मर्डर 2 की रिलीज के पहले आ सकेंगी या नहीं ये भी तय नहीं है। महेश भट्ट कहते हैं मैं मुकेश और प्रोडक्शन टीम से नाराज हूं। इन दिनों मार्केटिंग पर ध्यान देना बहुत जरूरी है लेकिन जैकलीन ही यहां नहीं है। उन्हें प्रमोशन के लिए तुरंत यहां लाया जाना चाहिए। मुकेश भट्ट कहते हैं मैंने साजिद नाडियाडवाला को इस बारे में कहा था लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। अगर मैं साजिद की जगह होता तो उन्हें वापस आने देता। मर्डर 2 के प्रोमो देखने के बाद ही उन्हें हाउसफुल 2 में लिया गया था।
Sunday, June 26, 2011
सुंदर महिलाओं की पूजा करते हैं रामगोपाल
मुंबई.(देश दुनिया). महानायक अमिताभ बच्चन ने जब से अपनी पुत्रवधू अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन के गर्भवती होने की सूचना सार्वजनिक की तब से अब तक उन्हें बधाई संदेश तो लगातार मिल रहे हैं। लेकिन फिल्म निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा के विचार अन्य लोगों से थो़ड़ा हटकर है। अभिषेक बच्चन को ट्विटर पर भेजे संदेश में रामगोपाल वर्मा ने कहा कि जब कोई सुंदर महिला गर्भवती होती है तो उन्हें नफरत होती है। लेकिन वे (ऐश्वर्या) आपकी पत्नी हैं, मैं इसे एक अपवाद मानूँगा। उन्होंने लिखा कि वे सुंदर महिलाओं की पूजा करते हैं, लेकिन जब वे माँ बनती हैं तो उन्हें नफरत होती है। चूँकि ऐश्वर्या सबसे सुंदर महिला है, ऐसे में नफरत कुछ ज्यादा ही होती। लेकिन वे इस दंपति की होने वाली पहली संतान को लेकर खुश हैं। अपने दूसरे ट्वीट में रामगोपाल ने कहा कि अगर नया मेहमान ऐश्वर्या-अभिषेक को और खुश करता है तो मुझे दुगुनी खुशी होगी।
चिल्लर पार्टी" के स्पेशल प्रोमो में सलमान
मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेता सलमान "चिल्लर पार्टी" के स्पेशल प्रोमो में नजर आएंगे। बेशक सलमान फिल्म में अभिनय नहीं कर रहे हैं, लेकिन निर्माता होने के नाते उन्होंने हाल ही फिल्म का स्पेशल प्रोमो शूट किया है। इस प्रोमों में सलमान फिल्म में अभिनय कर रहे बच्चों के साथ डायलॉग्स बोलते नजर आएंगे। सलमान इन डायलॉग्स के जरिए फिल्म के बारे में बताएंगे और इसके लिए वे एक बार फिर टॉपलेस नजर आने वाले हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि सलमान के प्रशंसक उन्हें टॉपलेस देखना पसंद करते हैं।
याना गुप्ता का ये आइटम गीत काफी हॉट
मुंबई.(देश दुनिया).मॉडल याना गुप्ता ने फिल्म मर्डर-2 में शानदार आइटम नंबर किया है। लेकिन इस गीत को लेकर याना गुप्ता काफी दुखी दिखाई पड़ रही हैं। वजह ये है कि याना के इस गीत को फिल्म को शुरुआती प्रोमोशन कैंपेन में जगह नहीं मिली है। फिल्म के शुरुआती प्रोमोशन कैंपेन में फिलहाल इमरान हाशमी और जैक्लीन के सीन्स ही दिखाए जा रहे हैं । सूत्रों के अनुसार याना गुप्ता का ये आइटम गीत काफी हॉट है, जिसे टीवी पर दिखाए जाने वाले प्रोमोज के बीच दिखाना जरा टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। टीवी पर इस गीत के सीन्स न दिखाए जाने के पीछे सेंसर बोर्ड की तेज कैंची ही वजह है। चर्चा ये भी है कि बोर्ड का मानना है कि ये गीत टीवी पर 18 साल से कम उम्र वालों के लिए ठीक नहीं है। क्योंकि इस गीत में हॉटनेस के साथ-साथ काफी सारी चीजें ऐसी हैं, जिससे कम उम्र के दर्शक डर सकते हैं। गौरतलब है कि फिल्म मर्डर का सीक्वल कही जा रही मर्डर 2 में इमरान हाशमी और जैक्लीन की प्रमुख भूमिकाएं हैं, लेकिन फिल्म में याना गुप्ता के आईटम गीत जरा करीब से.. को भी फिल्म का अहम अंग माना जा रहा है। इस फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी के अनुसार याना का गीत टीवी के दर्शकों के लिए ठीक नहीं है। वह कहते हैं, ‘इस गीत में काफी वृहत स्तर पर कठोरता दिखाई गयी है। ये गीत उत्तेजक तो है ही साथ ही इसमें काफी डरावने दृश्य भी हैं। ऐसा गीत पहले कभी नहीं फिल्माया गया है।’ बताया जाता है कि टेलीविजन के दर्शकों के लिए इस गीत को फिर से शूट किया गया है ताकि उनको यह वल्गर न लगे। हालांकि मेन गीत में कोई बदलाव न करके उसे फिल्म में ज्यों का त्यों रखा गया है। मर्डर 2 फिल्म 8 जुलाई को रिलीज हो रही है।
आइफा में मची रही 'दबंग' की धूम
मुंबई.(देश दुनिया).कनाडा के टोरंटो शहर में 12वें अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आइफा) समारोह में सुपरहिट फिल्म 'दबंग' की धूम मची रही। सलमान खान की इस फिल्म ने इस समारोह में चार पुरस्कार हासिल किए। फिल्म 'दबंग' के मशहूर गाने 'मुन्नी बदनाम हुई' के लिए ममता शर्मा को उनकी बेहतरीन गायकी के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का पुरस्कार दिया गया।
पुरस्कार पाने के बाद ममता ने कहा, मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं...ललित जी मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं...शाहरुख खान और टोरंटो को भी बेहद प्यार करती हूं। बोमन ईरानी, रितेश देशमुख और शाहरुख खान जैसे कलाकारों के साथ आइफा समारोह की सह-मेजबानी अरशद वारसी कर रहे थे। सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार राहत फतेह अली खान को फिल्म दबंग के ही चर्चित गाने 'तेरे मस्त मस्त दो नैन...' के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार भी फिल्म 'दबंग' के खाते में गया। फिल्म के संगीत निर्देशक साजिद-वाजिद और ललित पंडित को यह पुरस्कार हासिल हुआ। फिल्म 'दबंग' में बेहतरीन स्क्रीन प्ले के लिए अभिनव कश्यप और दिलीप शुक्ला को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार फिल्म 'माई नेम इज खान' के गाने 'सजदा' और 'नूर-ए-खुदा' के लिए निरंजन अयंगर को दिया गया। यह पुरस्कार निरंजन की ओर से करण जौहर ने हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार फिल्म 'माई नेम इज खान' के खाते में गया। सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवाद का पुरस्कार फिल्म 'इश्किया' के लिए विशाल भारद्वाज को दिया गया। समारोह में भारतीय सिने जगत में 50 वर्ष पूरे करने वाले दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र को भी पुरस्कृत किया गया। अपने जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर को बॉलीवुड में 40 वर्ष बिताने के लिए आउटस्टैंडिंग एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्होंने फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के हाथों से ग्रहण किया। आइफा समारोह में पहली बार स्टार प्लस चैनल की ओर से हॉटेस्ट जोड़ी का पुरस्कार अनुष्का शर्मा और रणबीर सिंह को दिया गया।
पुरस्कार पाने के बाद ममता ने कहा, मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं...ललित जी मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं...शाहरुख खान और टोरंटो को भी बेहद प्यार करती हूं। बोमन ईरानी, रितेश देशमुख और शाहरुख खान जैसे कलाकारों के साथ आइफा समारोह की सह-मेजबानी अरशद वारसी कर रहे थे। सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक का पुरस्कार राहत फतेह अली खान को फिल्म दबंग के ही चर्चित गाने 'तेरे मस्त मस्त दो नैन...' के लिए दिया गया। सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का पुरस्कार भी फिल्म 'दबंग' के खाते में गया। फिल्म के संगीत निर्देशक साजिद-वाजिद और ललित पंडित को यह पुरस्कार हासिल हुआ। फिल्म 'दबंग' में बेहतरीन स्क्रीन प्ले के लिए अभिनव कश्यप और दिलीप शुक्ला को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार फिल्म 'माई नेम इज खान' के गाने 'सजदा' और 'नूर-ए-खुदा' के लिए निरंजन अयंगर को दिया गया। यह पुरस्कार निरंजन की ओर से करण जौहर ने हासिल किया। सर्वश्रेष्ठ पटकथा का पुरस्कार फिल्म 'माई नेम इज खान' के खाते में गया। सर्वश्रेष्ठ फिल्म संवाद का पुरस्कार फिल्म 'इश्किया' के लिए विशाल भारद्वाज को दिया गया। समारोह में भारतीय सिने जगत में 50 वर्ष पूरे करने वाले दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र को भी पुरस्कृत किया गया। अपने जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर को बॉलीवुड में 40 वर्ष बिताने के लिए आउटस्टैंडिंग एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्होंने फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी के हाथों से ग्रहण किया। आइफा समारोह में पहली बार स्टार प्लस चैनल की ओर से हॉटेस्ट जोड़ी का पुरस्कार अनुष्का शर्मा और रणबीर सिंह को दिया गया।
Saturday, June 25, 2011
"लव ब्रेकअप्स जिंदगी" की शूटिंग पूरी
मुंबई.(देश दुनिया). दीया मिर्जा ने हाल ही अपने होम प्रोडक्शन की पहली फिल्म "लव ब्रेकअप्स जिंदगी" की शूटिंग पूरी की है और अब वे निर्देशन की तरफ कदम बढ़ाना चाहती हैं। दीया स्वीकार करती हैं- "डायरेक्शन के बारे में मैंने बहुत पहले से सोच रखा है। तब भी, जब मैं एक्टिंग करती थी।" पर फिलहाल दीया बतौर प्रोड्यूसर अपनी पहली फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। वे कहती हैं- "मुझे पता नहीं था कि फिल्म प्रोड्यूसर बनना कितना मुश्किल काम है।" लगता है कि इस अनुभव ने दिया को बहुत कुछ सीखा दिया है। "मेरी इच्छा है कि लोग किसी फिल्म के सेट पर कुछ दिन बिताएं, तब उन्हें पता लगेगा कि एक फ्रेम के पीछे भी तीन सौ लोगों की मेहनत होती है।
दशहरे पर रिलीज होगी ‘रास्कल्स’
मुंबई.(देश दुनिया).‘रास्कल्स’ के निर्माताओं ने बड़े जोर-शोर से ऐलान किया था कि दिवाली पर वे अपनी फिल्म रिलीज करेंगे और शाहरुख़ खान की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रा-वन’ का सामना करेंगे, लेकिन लगता है कि उन्होंने बिना लड़े ही हार मान ली है। अब यह फिल्म दशहरे पर 6 अकतूबर को रिलीज होगी। शाहरुख खान के लिए वैसे भी दिवाली बेहद भाग्यशाली साबित हुई है क्योंकि उनकी इस त्योहार पर प्रदर्शित सारी फिल्में हिट साबित हुई हैं। इसे देखते हुए शाहरुख ने महीनों पहले ही घोषणा कर दी कि वे ‘रा-वन’ को दिवाली पर लाएँगे। शाहरुख को लगा कि इससे कोई भी निर्माता उनकी फिल्म के सामने अपनी फिल्म रिलीज नहीं करेगा। मामला दिलचस्प तब बन गया जब ‘रास्कल्स’ के निर्माताओं ने भी अपनी फिल्म को भी दिवाली पर रिलीज करने का ऐलान किया। दिवाली पर वैसे भी दो-तीन फिल्में रिलीज की जा सकती हैं। ‘रास्कल्स’ भी बड़े बजट की फिल्म है। संजय दत्त, अजय देवगन, कंगना, अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं। डेविड धवन ने निर्देशित किया है। लेकिन लगता है कि किंग खान की फिल्म से टक्कर ना लेने में ही इन्होंने भलाई समझी।
Friday, June 24, 2011
कोई मुझे भी आइटम बॉय कहे
मुंबई.(देश दुनिया).फिल्म बुड्ढा होगा तेरा बाप में कूल अवतार में दिखने वाले बिग बी अपने ही कुछ हिट गानों पर थिरकते नजर आएंगे जिनमें खइके पान बनारस वाला, पग घूंघरू बांध मीरा नाची थी, रंग बरसे भीगे चुनर वाली और सारा जमाना जैसे गाने शामिल हैं. जब 68 वर्षीय अमिताभ से पूछा गया कि क्या उन्हें नया आइटम कहा जा सकता है, तो वह बोले, "इतने सालों से मेरी बड़ी चाहत रही है कि कोई मुझे भी आइटम बॉय कहे. मुझे भी कहिए. मुझे लगता है कि इन गानों के साथ मेरी यह इच्छा पूरी हो जाएगी. मैं संतुष्ट हूं." अमिताभ ने फिल्म के निर्माता और अपने बेटे अभिषेक के साथ गुरुवार को मुंबई में फिल्म के गाने 'गो मीरा' की पहली झलकी दिखाई. इसी गाने में बिग पूरे रंग में नजर आएंगे. पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी है. इसमें अमिताभ एक ऐसे बुजुर्ग का किरदार निभा रहे हैं जो जल्द ही आपा खोने की वजह से मुश्किल में घिरता रहता है. एबी कोर्पोरेशन की बनाई बुड्ढा होगा तेरा बाप में अन्य सितारों में हेमा मालिनी, रवीना टंडन, मिनिषा लांबा, सोनू सूद और सोनल चौहान शामिल हैं. फिल्म एक जुलाई को रिलीज होगी.
सीक्वल में कंगना के नाम पर मुहर
मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड की हीरोइनों को पता चला कि ‘इश्किया’ की हीरोइन सीक्वल से बाहर है उनमें इस फिल्म को झपटने की होड़ मच गई। माधुरी दीक्षित को लिए जाने की चर्चाएँ चल रही हैं। रानी मुखर्जी ने भी यह फिल्म करने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन लगता है की बाजी कंगना ने मार ली है। निर्देशक अभिषेक चौबे कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि कंगना के नाम पर मुहर लग गई है। संभवत: एक और हीरोइन को लिया जा सकता है। अरशद वारसी और नसीर की जोड़ी एक बार फिर सीक्वल में नजर आएगी।
ऐश की वजह से रुकी भंडारकर की हीरोइन
मुंबई.(देश दुनिया).ऎश भले ही कोशिश कर रही हों कि मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन को जल्दी पूरा कर लें लेकिन उनके प्रेगनेंट होने के कारण इस फिल्म पर असर हो रहा है। फिल्म में ऎश का रोल एक सेक्सी सुपरस्टार का है ऎसे में उनके प्रेगनेंट होने से उनके लुक पर असर दिख सकता है। यही वजह है कि अब इस फिल्म को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। मधुर को जब ऎश की प्रेगनेंसी के बारे में पता चला तो उन्होंने प्रोडयूसर से मीटिंग की। हालांकि अभी इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। पहले फिल्म को 60 दिनों में पूरा करने की योजना थी लेकिन अब ऎसा नहीं होगा।
ईशा श्रावणी बनेगी कमल हासन की हीरोइन
मुंबई. (देश दुनिया). सुभाष घई की फिल्म ‘किसना’ की नायिका की याद तो सभी को होगी ही! अरे वही, ईशा श्रावणी जो पूरी फिल्म में पेड़ से लटकती रस्सी पर ही डांस करती रहती हैं। खैर, उनका यही ज्ञान अब उनके लिए वरदान बनकर आया है। अपने डांस कौशल के कारण ही ईशा को कमल हासन के साथ ‘विश्वरूपम’ में काम करने का अवसर मिल रहा है। बताते हैं कि ईशा को इस फिल्म में लेने की मुख्य वजह उन्हें कथक, कलारीपायत्तु और अन्य शास्त्रीय नृत्य शैलियों में निपुण होना है। यह फिल्म तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में बनेगी। फिल्म का निर्देशन स्वयं कमल हासन कर रहे हैं। बताते हैं कि कमल फिल्म में संगीतकार और संवाद लेखक की भूमिका भी निभाएंगे।
चिल्लर पार्टी को टैक्स फ्री करवाना चाहते हैं सलमान
मुंबई. (देश दुनिया). सलमान खान अपनी अगली फिल्म चिल्लर पार्टी को टैक्स फ्री करवाने की कोशिशों में जुट गए हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी के लिए चिल्लर पार्टी की विशेष स्क्रीनिंग के संबंध में दिल्ली आए सलमान ने संवाददाताओं से कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि सभी इसे देखें। मैं नहीं चाहता कि किसी को इसे देखने से पहले दो बार सोचना पड़े। इस फिल्म की कहानी मासूम बच्चों के एक ऐसे समूह के बारे में है, जो राजनीति की दुनिया के शिकार बन जाते हैं। फिल्म देखने के बाद अंबिका सोनी ने कहा कि यह बहुत अच्छी फिल्म है।
डेली बेली को "ए" सर्टिफिकेट जारी
मुंबई. (देश दुनिया). बोल्ड प्रोमो और विवादास्पद "डीके बोस" गाने से चर्चा में रही फिल्म डेली बेली को फिल्म सेंसर बोर्ड ने "ए" सर्टिफिकेट जारी किया है। हालांकि प्रोड्यूसर आमिर खान व फिल्म के मेंबर को उस वक्त बड़ी राहत मिली जब सेंसर बोर्ड ने फिल्म के किसी भी सीन पर कैंची नहीं चलाई। गौरतलब है कि निर्माता आमिर खान फिल्म के प्रचार के दौरान कहते रहे हैं कि फिल्म का कंटेंट और सब्जेक्ट केवल वयस्क दर्शकों के लिए है। सेंसर बोर्ड ने भी आमिर की बातों पर गौर करते हुए फिल्म को ए सर्टिफिकेट जारी किया है। हालांकि फिल्म के दृश्यों पर कैंची नहीं चलाई है। इससे पहले भी फिल्म के गीत डीके बोस पर काफी विवाद हो चुका है। वहीँ इस फिल्म में आमिर खान का एक आइटम नंबर भी जोड़ा गया है। इस आइटम नंबर की शूटिंग सिर्फ पांच दिन में पूरी कर ली गई। जिसके कोरियोग्राफर बॉस्को है।
Thursday, June 23, 2011
जिस्म 2 के जरिए पूजा भट्ट की दोबारा अभिनय में वापसी
मुंबई. (देश दुनिया). दिल है कि मानता नहीं, सड़क, सर और डैडी जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय कर चुकीं पूजा भट्ट पिछले एक दशक से फिल्मी परदे से गायब हैं। लेकिन अब उनके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है कि वे जिस्म की सीक्वल फिल्म जिस्म 2 के जरिए दोबारा अभिनय के क्षेत्र में एंट्री करने की योजना बना रही हैं। पूजा के अनुसार वे इस फिल्म में एक अहम किरदार निभाएंगी, क्योंकि स्क्रिप्ट के हिसाब से यह रोल उन पर पूरी तरह फिट बैठता है। पूजा जिस्म 2 का निर्माण डिनो मोरिया के साथ करने जा रही हैं और इसके निर्देशन की बागडोर भी उन्होंने अपने हाथ में ही रखी है। बिंदास अभिनय के लिए जानी जानेवाली पूजा ने एक दशक पहले शादी कर ली थी, इसके बाद वे अभिनय की दुनिया से दूर हो गईं। हालांकि वे बतौर फिल्म निर्माता और निर्देशक बॉलीवुड से जुड़ी रहीं, लेकिन उन्हें इस काम में उल्लेखनीय सफलता नहीं मिल पाई। उनके निर्देशन में बनी दुश्मन, पाप और हॉली डे जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिब्बा साबित हुईं। यही वजह है कि पिछले दो तीन वर्षों से पूजा का प्रोडक्शन हाउस ठंडा पड़ा हुआ था। लेकिन अब पूजा ने नई ऊर्जा के साथ फिल्मी दुनिया में सक्रिय होने की ठान ली है। बकौल पूजा, उन्होंने जिस्म 2 की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। अगले दो महीनों में इस फिल्म की कास्ट और क्रू फाइनल हो जाएगी।
मैं हमेशा विमान से कूदना चाहता था
मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में अभिनेता अभय देओल ने समुद्र में गोताखोरी और गायकी का मजा तो लिया ही लेकिन कुछ जोखिम भी उठाए। फिल्म के एक दृश्य के लिए वह आकाश में एक विमान से कूदे थे। अभय ने बताया, "मैं हमेशा विमान से कूदना चाहता था और मुझे इस फिल्म में यह मौका मिल गया, लेकिन यह डरावना था। मैं विमान से अपने पीछे एक अन्य व्यक्ति को बांधकर कूदा था। वह प्रशिक्षक था और उसके साथ पैराशूट बंधा हुआ था। मैं पहली बार ऐसा कर रहा था इसलिए यह जरूरी था। पहले प्रयास में आपके साथ किसी का होना जरूरी है।" उन्होंने कहा, "प्रशिक्षक ने विमान का दरवाजा खोल दिया था और वह दरवाजे पर ही अपने पैर लटका कर बैठ गए। मैं भी उनके साथ बंधा था। मैंने उनसे कहा कि या तो वह अंदर बैठें या कूद जाएं, मैं इस स्थिति में नहीं रह सकता। जब हम कूदे तो मेरा विचार तुरंत बदल गया और मुझे लगा कि मुझे वापस जाना चाहिए लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकते. यह और भी डरावना था।" वैसे अभय ने शूटिंग के दौरान समंदर में गोताखोरी का खूब आनंद लिया। वह कहते हैं कि उन्हें गोताखोरी बहुत पसंद है और इस फिल्म में उन्हें यह अवसर मिला। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' तीन दोस्तों की कहानी है। फिल्म में ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय ने अभिनय किया है। महिला नायिकाओं में काल्की कोचलीन और कैटरीना कैफ शामिल हैं। अभय ने इस फिल्म के लिए पहली बार एक गीत भी गाया है। यही नहीं उन्होंने 'सीनोरिटा' गीत पर ऋतिक के साथ ठुमके भी लगाए हैं। उन्होंने कहा, "गीत गाना मजेदार रहा। मैं एक गायक नहीं हूं, इसलिए मैं थोड़ा डरा हुआ था लेकिन मैं नृत्य करने की बजाए गाने में ज्यादा रुचि ले रहा था। मैं नृत्य के लिए कभी उत्साहित नहीं रहा। मैंने बहुत अनिच्छा के साथ नृत्य किया। हमने शूटिंग से पहले तीन दिन तक नृत्य का अभ्यास किया था।" यह फिल्म 15 जुलाई को प्रदर्शित होगी।
Subscribe to:
Posts (Atom)