मुंबई.(देश दुनिया). सैफ अली खान और करीना कपूर के बीच सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। सूत्रों की मानें तो सैफ और करीना के तकरीबन चार साल पुराने रिश्ते में दरार पड़ गई है। बताया जा रहा है कि इन दिनों छोटे नवाब सैफ और कपूर खानदान की लाड़ली "बेबो" को अक्सर आपस में झगड़ा और बहस करते देखा जा सकता है। सैफ और करीना के एक करीबी सूत्र के अनुसार दोनों के रिश्तों में आई खटास की मुख्य वजह पैसा और दूरी है। सूत्रों की मानें तो पहले सैफ और करीना काफी वक्त एकसाथ गुजारते थे। करीना यदि शूटिंग में व्यस्त होती थीं या मुंबई से बाहर होती थीं, तब सैफ खुद ही उनके पास चले जाया करते थे। क्रिसमस की छुटि्टयां हों या समर वेकेशन या फिर बर्थडे सेलिब्रेशन या कोई ओकेजन, सैफ हमेशा करीना के साथ समय बिताने का बहाना ढूंढ निकालते थे। लेकिन अब हालात पहले जैसे नहीं हैं। सूत्रों के अनुसार छोटे नवाब ने जब से आरक्षण और कॉकटेल की शूटिंग शुरू की है, वो काफी बिजी हो गए हैं। उनके पास करीना के लिए वक्त नहीं रह गया है। जिससे करीना काफी अकेला महसूस करने लगी हैं। वहीं, दोनों के बीच पैसों भी एक अहम मुद्दा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि करीना को सैफ पर रूपए लुटाने से कोई गुरेज नहीं है और वो सैफ के लिए दिल खोलकर खर्च करती हैं। जबकि सैफ के साथ ऎसा नहीं है। सैफ इन दिनों फाइनेंशियल परेशानियों से गुजर रहे हैं। उनकी होम प्रोडक्शन फिल्म "एजेंट विनोद" लेट हो रही है और उनका सारा रूपया इस फिल्म में फंसा हुआ है। जिससे वो करीना या बेबो के परिवार के लिए अपने खर्चे पर कोई हॉलीडे प्लान नहीं कर पा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment