Total Pageviews

Saturday, June 18, 2011

मल्टीप्लेक्सों की चेन में सुभाष घई

मुंबई. (देश दुनिया). शोमैन  सुभाष घई को अब तक कई सितारों वाली और मेगा बजट फिल्में बनाने के लिए जाना जाता था। लेकिन अब उनकी निर्माण और वितरण कंपनी मुक्ता आट्र्स लिमिटेड ने एग्जीबिशन कारोबार में उतरने की तैयारी कर ली है। मल्टीप्लेक्सों की चेन को मुक्ता सिनेमाज ब्रांड के अंतर्गत परिचालित किया जाएगा। उद्योग सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अगले 3 साल में 50 करोड़ रुपये निवेश करने पर विचार कर रही है। कंपनी अपने सीमित खर्च के क्रम में बड़ोदा, अहमदाबाद और भोपाल में मॉल मालिकों से साझा आमदनी मॉडल के तहत करार करने की योजना बना रही है। उसकी संपत्तियां खरीदने के बजाय वर्तमान संपत्तियों को किराये पर देने की भी योजना है। कंपनी की इस वित्त वर्ष में 20 करोड़ रुपये के निवेश से 14 स्क्रीन शुरू करने की योजना है। मुक्ता आट्र्स के मुख्य कार्याधिकारी रवि गुप्ता ने इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा, 'निर्माण और वितरण के बाद हमारा अगला कदम एक्जीबिशन कारोबार है। मुक्ता आट्र्स की वितरण इकाई का पहले से ही 160 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों की प्रोग्रामिंग पर नियंत्रण है, जिसमें बिग सिनेमाज, आइनॉक्स, फेम और कई अन्य चेन व अन्य संपदाएं शामिल हैं। ऐम्बिट कॉरपोरेट फाइनैंस के निदेशक जगद दवे ने कहा, 'देश भर में वितरण कारोबार में उनकी मजबूत पैठ है। एग्जीबिशन कारोबार में उतरने से मुक्ता की फिल्म कारोबार से जुड़े सभी क्षेत्रों पर मजबूत पकड़ हो जाएगी। मुक्ता आट्र्स की टेलीविजन से संबंधित कारोबार और उपकरण भाड़े पर देने में दिलचस्पी रही है। कंपनी फिल्मों, टेलीविजन और मीडियो उद्योग के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण देने वाले विशलिंग वुड्स इंस्टीट्यूट का परिचालन भी करती है। अगले 2 साल में मुक्ता आर्ट्स  5 फिल्मों का प्रसारण करेगी, जिसमें एक अब्बास-मस्तान निर्देशित और एक खुद घई की है। 



साभार बिज़नेस स्टेंडर्ड       

No comments:

Post a Comment