मुंबई.(देश दुनिया). बॉलीवुड की हीरोइनों को पता चला कि ‘इश्किया’ की हीरोइन सीक्वल से बाहर है उनमें इस फिल्म को झपटने की होड़ मच गई। माधुरी दीक्षित को लिए जाने की चर्चाएँ चल रही हैं। रानी मुखर्जी ने भी यह फिल्म करने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन लगता है की बाजी कंगना ने मार ली है। निर्देशक अभिषेक चौबे कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि कंगना के नाम पर मुहर लग गई है। संभवत: एक और हीरोइन को लिया जा सकता है। अरशद वारसी और नसीर की जोड़ी एक बार फिर सीक्वल में नजर आएगी।
No comments:
Post a Comment