मुम्बई.(देश दुनिया).मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम अधिकारियों ने टोरंटो से लौट रही अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को हिरासत में लिया। हालांकि अनुष्का से करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें सोमवार देर रात रिहा कर दिया गया। आईफा अवार्ड में हिस्सा लेकर लौटने के बाद अनुष्का के पास से तय सीमा से ज्यादा मूल्य की ज्वैलरी और एसेसरी बरामद की गई थी। अनुष्का के पास से हीरे की अंगूठी सोने की चेन और घड़ी मिली है इन सबकी कीमत 20 लाख रूपए से ज्यादा बताई जा रही है। टैक्स न चुकाने के मामले में कस्टम अधिकारियों ने करीब 10 घंटे तक अनुष्का से पूछताछ की और उसके बाद सोमवार रात लगभग 11.45 बजे उसे रिहा कर दिया गया। गौरतलब है कि पिछले महीने ही कान्स फिल्म फेस्टीवल में हिस्सा लेकर लौटी मिनिषा लाम्बा को भी सीमा से अधिक जूलरी रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। इसके कुछ दिनों बाद ही बंगाली बाला बिपाशा बसु को भी मुम्बई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था। उनके पास से भी सीमा से ज्यादा राशि का सामान बरामद किया गया। बिप्स से जुर्माने के रूप में 12 हजार रूपए वसूल किया गया।
No comments:
Post a Comment