मुंबई. (देश दुनिया).रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम की एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इस बार अजय देवगन के निशाने पर थीं। अजय ने उनके साथ भी शरारत करने का मौका नहीं छोड़ा। अजय ने उनसे कहा कि उन्हें एक सीन के लिए मॉर्डन हीरोइन की तरह दिखना है। इसके लिए अजय ने उन्हें हथियार दिया जो एक बेल्ट था। इसके साथ उन्हें शूट करने को कहा। काजल जब शूट करने लगी तो यूनिट मैंबर्स हंसने लगे। तब उन्होंने देखा कि कैमरा को ऑन है ही नहीं। बाद में उन्होंने उन सभी लोगों से माफी मांगी जिन्हें बेल्ट से मारा था। अजय की शरारतों से सभी वाकिफ हैं लेकिन काजल के लिए ये अनुभव नया था।
No comments:
Post a Comment