मुंबई.(देश दुनिया).जैकलीन फर्नाडीज कुछ समय पहले तक विशेष फिल्म्स की चहेती थीं लेकिन अब प्रोडक्शन हाउस उनसे नाराज है। जैकलीन फर्नाडीज हाउसफुल 2 की शूटिंग के लिए लंदन चली गई हैं जबकि उन्हें मुंबई में अपनी फिल्म मर्डर 2 का प्रमोशन करना था। इससे भट्ट कैंप नाराज है। सूत्रों के मुताबिक जैक के पास कोई विकल्प नहीं था सिवाए क्योंकि उनका हाउसफुल 2 की कास्ट को जॉइन करना जरूरी था। वे इंकार नहीं कर सकती थी। वे मर्डर 2 की रिलीज के पहले आ सकेंगी या नहीं ये भी तय नहीं है। महेश भट्ट कहते हैं मैं मुकेश और प्रोडक्शन टीम से नाराज हूं। इन दिनों मार्केटिंग पर ध्यान देना बहुत जरूरी है लेकिन जैकलीन ही यहां नहीं है। उन्हें प्रमोशन के लिए तुरंत यहां लाया जाना चाहिए। मुकेश भट्ट कहते हैं मैंने साजिद नाडियाडवाला को इस बारे में कहा था लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया। अगर मैं साजिद की जगह होता तो उन्हें वापस आने देता। मर्डर 2 के प्रोमो देखने के बाद ही उन्हें हाउसफुल 2 में लिया गया था।
No comments:
Post a Comment