मुंबई.(देश दुनिया). 28 साल के लंबे इन्तजार के बाद जेम्स बॉन्ड सीरीज की अगली फिल्म की शूटिंग मुंबई मे की जाएगी। जेम्स बॉन्ड की भूमिका में डेनियल क्रेग मुंबई की गलियों में शूटिंग करते दिखेंगे। इससे पहले 1983 में आई फिल्म ऑक्टोपुसी ही बॉन्ड सीरीज की एक मात्र फिल्म है जिसकी शूटिंग भारत में हुई है। एक्शन से भरपूर जेम्स बॉन्ड की अगली मूवी की शूटिंग मुंबई के बिग एनडी स्टूडियो में की जाएगी। रिपोर्टो के अनुसार फिल्म की शूटिंग लगभग तीन हफ्ते चलेगी। फिल्म की लोकेशन तय करने के लिए ऑस्कर विजेता निर्देशक सैम मेंडिस और डिजायनर टेरी बैंबर अप्रेल 2011 में मुंबई आए थे। फिल्म का पहला दृश्य मुंबई में ही शूट किया जाएगा जिसमें हीरो एक आदमी का पीछा कर रहा होता है।
No comments:
Post a Comment