मुंबई. (देश दुनिया).फिल्म प्रोडक्शन कम्पनी यूटीवी ने घोषणा की है कि ऐश्वर्या राय अभिनीत मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म ' हीरोइन' की शूटिंग अनिश्चितकाल के लिए टाल दी गई है। यूटीवी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि ऐश्वर्या अभी गर्भवती हैं। वह इस फिल्म में प्रमुख भूमिका अदा कर रही हैं। यूटीवी ने अपने बयान में कहा, "हम ' हीरोइन' को लेकर अपनी स्थिति साफ करना चाहते हैं। इस फिल्म की शूटिग अगली सूचना तक रोक दी गई है क्योंकि हमारे लिए फिलहाल ऐश्वर्या के स्वास्थ्य से बढ़कर और कुछ नहीं।" कम्पनी ने ऐश्वर्या के स्वस्थ मातृत्व की कामना की है। कम्पनी के मुताबिक, "हमारे पास ऐश्वर्या के साथ काम करने का शानदार मौका था। हम इसे जरूर पूरा करेंगे लेकिन फिलहाल हम उन्हें स्वस्थ मातृत्व के लिए शुभकामना देते हैं।"
No comments:
Post a Comment