मुंबई. (देश दुनिया). गायक और अभिनेता लकी अली ने कुछ महीने पहले गुपचुप तरीके से तीसरी शादी कर ली है। उन्होंने जिससे शादी की है वो एक ब्रिटिश मॉडल बताई जा रही है। और वो लकी के बच्चे की मां बनने जा रही है। इसलिए लकी अली ने अपनी इस शादी के बारे में मीडिया और लोगों को बताया है। लकी अली की पहले भी दो शादी हो चुकी है, दोनों ही बीवीयों से लकी को दो-दो बच्चे भी है। पहली पत्नी का नाम मेमुनाह है जिनसे लकी के दो बच्चे तवज्जो और तस्मिया है। वहीं दूसरी पत्नी का नाम इनाया है जिनसे भी सारा और रेयान नाम के दो बच्चे हैं। ताज्जुब ये है कि लकी अली की तीनों बीवीयों से कोई परेशानी नहीं है। तीनों एक साथ रह भी रही है। मशहूर कॉमेडियन महमूद के आठ बच्चों में से एक लकी ने कई फिल्मी गीतों को अपनी आवाज दी है।
No comments:
Post a Comment