मुम्बई.(देश दुनिया). ऐश्वर्या राय बच्चन के प्रेग्नेट होने पर उनके पूर्व प्रेमी और फिल्म अभिनेता सलमान खान ने बधाई दी है। सलमान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं अमिताभ बच्चन,अभिषेक और ऐश्वर्या को बधाई देना चाहूंगा। सलमान ने कहा कि वह जल्द ही चाचा बनने वाले हैं। सलमान ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अभिषेक और एश्वर्या पूरी फुटबाल टीम तैयार करेंगे। उल्लेखनीय है कि 1999 में ऎश और सलमान साथ थे लेकिन 2001 में सलमान से अलग होने क बाद ऎश ने 2007 में अभिषेक से शादी कर ली थी।
No comments:
Post a Comment