मुंबई. (देश दुनिया). बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा अमृता राव आज 30 बरस की हो गयी है. उनका जन्म 17 जून 1981 को मुंबई में हुआ है। अमृता ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत साल 2003 में फिल्म ‘इश्क विश्क’ से की। फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए अमृता को सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के फिल्मफेयर के पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था। साल 2006 में आई सफलतम फिल्म ‘विवाह’ अमृता के फिल्मी जीवन के लिए एक नया मोड़ साबित हुई। इससे अमृता को खास पहचान मिली। अमृता को 2007 में ‘विवाह’ के लिए दादा साहेब फाल्के अकादमी की ओर से भी पुरस्कृत किया गया। फिल्म ‘मैं हू ना’ के लिए अमृता सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए नामांकित हुई थीं। साल 2008 में आई कॉमेडी फिल्म ‘वेलकम टू सज्जनपुर’ में अमृता के अभिनय को काफी सराहा गया। अपने करियर की शुरूआत में ही अमृता ने ‘द लेजेंड ऑफ भगतसिंह’ जैसी गंभीर फिल्म में भी अभिनय किया है। इस साल अमृता फिल्म ‘लव यू मिस्टर कलाकार’ में तुषार कपूर के साथ नजर आ चुकी हैं।
No comments:
Post a Comment