मुंबई.(देश दुनिया).‘स्पाई किड्स: ऑल द टाइम इन द वर्ल्ड’ को देखने के साथ ही दर्शक विशेष खुशबू का मजा भी ले सकेंगे। इस फिल्म को महक के साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म के दौरान दर्शकों को महक के साथ फिल्म का मजा लेने के आठ मौके मिलेंगे। फिल्म के प्रवक्ता ने बताया, ‘‘बच्चों, अभिभावकों, यानी फिल्म देखने आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रवेश टिकट के साथ एक अरोमास्कोप कार्ड मुफ्त में मिलेगा जिस पर नंबर होगा। जैसे ही फिल्म स्क्रीन पर नंबर दिखाई देगा दर्शक संबंधित कार्ड को रगड़ेंगे।’’ उन्होंने कहा कि दर्शक आठ बार इस प्रक्रिया से खुशबू का आनंद ले सकेंगे और हर बार उन्हें फिल्म में एक खास पल का अनुभव होगा। ये फिल्म 19 अगस्त को सिनेमा घरों में होगी।
No comments:
Post a Comment