Total Pageviews

Tuesday, June 28, 2011

सैफ और करीना ने की सगाई


मुंबई. (देश दुनिया).  सैफ अली खान और करीना कपूर ने अपने प्रशंसकों को ही आश्चर्य में डाल दिया है कि उनकी सगाई हो चुकी है। सूत्रों का कहना है कि पटौदी पैलेस में सैफ और बेबो की सगाई आठ माह पहले ही हो गई थी। सैफ और करीना अपने रिश्ते टूटने के बारे में आ रही अफवाहों से परेशान हो चुके थे। इस तरह की खबरों से दोनों के परिवार भी परेशान हो रहे थे। सैफ को लगता है कि इस तरह की अफवाहों से उनकी आने वाली फिल्म ‘एजेंट विनोद’ पर नकारात्मक असर पड़ सकता है, इसलिए उन्होंने अपने चाहने वालों को यह बताने में ही भलाई समझी और दोनों ने यह फैसला किया कि अपनी सगाई की बात लोगों बता देते हैं। दोनों ने इस संबंध में फोन पर एक-दूसरे से बात की है। सैफ ने लंदन से अपने प्रशंसकों को संदेश भेजा है और कहा है कि उनके और बेबो के बीच किसी भी प्रकार की कोई टेंशन नहीं है। वह दोनों साथ-साथ हैं।

No comments:

Post a Comment