मुंबई.(देश दुनिया).सुपरस्टार शाहरुख खान सात साल बाद इंटरनेशल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (आइफा) समारोह में कार्यक्रम पेश करेंगे। यह तीन दिवसीय समारोह कनाडा की सांस्कृतिक राजधानी टोरंटो में 23 से 25 जून तक आयोजित होगा। इससे पहले उन्होंने 2004 में आयोजित आइफा समारोह के दौरान कार्यक्रम पेश किया था। फिलहाल शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म रा.वन के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। समारोह के आयोजक सब्बास जोसफ ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह के दौरान बॉलीवुड फिल्म यमला पगला दीवाना के गाने पर बॉबी देओल, सन्नी देओल और धर्मेद्र भी नृत्य करेंगे। इनके अलावा सैफ अली खान, दीया मिर्जा, कंगना रनौत, बिपासा बसु भी समारोह में अपना जलवा बिखेरेंगी। इस बार पहली दफा बच्चन परिवार इसमें शामिल नहीं हो रहा है।
No comments:
Post a Comment